तेलुगू वर्जन में 'मुफासा' की आवाज बनकर दहाड़ेंगे महेश बाबू, जानें कब रिलीज होगा ट्रेलर - Mahesh Babu Voice Over For Mufasa - MAHESH BABU VOICE OVER FOR MUFASA
Mahesh Babu Voice Over For Mufasa: 'मुफासा: द लायन किंग' के मेकर्स फिल्म के वॉयज ओवर पर काम कर रहे हैं. इंग्लिश और हिंदी का ट्रेलर रिलीज के बाद वे तेलुगू वर्जन के ट्रेलर की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि 'मुफासा: द लायन किंग' के तेलुगू वर्जन में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मुफासा के लिए वॉयज ओवर करेंगे.
'मुफासा' का तेलुगू वर्जन पोस्टर (@DisneyStudiosIN Twitter)
हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को आगामी डिज्नी फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' की टीम में शामिल हो गए हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन में जहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान मुफासा की आवाज बने है, वहीं तेलुगू वर्जन में मुफासा के लिए महेश बाबू को आवाज देने के लिए चुना गया है. डिज्नी इंडिया ने इस खबर की पुष्टि की है. साथ ही 'मुफासा: द लॉयन किंग' के तेलुगू वर्जन के बारे में भी अपडेट दिया गया है.
बुधवार 21 अगस्त को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर 'मुफासा: द लॉयन किंग' के तेलुगू वर्जन के बारे में अपडेट साझा किया है. मेकर्स ने मुफासा का तेलुगू वर्जन में पोस्टर पोस्ट किया है. इस उन्होंने महेश बाबू की तस्वीर के साथ जोड़ा है.
पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'जंगल लाइफ के सुप्रीम किंग को जीवंत करना. सुपरस्टार महेश को तेलुगू में मुफासा की आवाज के रूप में पेश करने के लिए एक्साइडेट हूं. सोमवार को रिलीज होने वाला तेलुगू ट्रेलर देखें मुफासा: द लायन किंग'. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए मुफासा की आवाज देंगे, जबकि आर्यन खान सिम्बा की आवाज देंगे और अबराम खान युवा मुफासा की आवाज देंगे.
कब रिलीज होगा 'मुफासा' का तेलुगू ट्रेलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'मुफासा: द लॉयन किंग' के तेलुगू वर्जन के ट्रेलर के बारे में बताया है. तरण के मुताबिक, 'मुफासा: द लॉयन किंग' का तेलुगू ट्रेलर 26 अगस्त 2024 को सुबह 11.07 बजे लॉन्च किया जाएगा. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर 2024 को चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में आ रही है.