मुंबई:आज देशभर में पांचवे चरण का लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में 13 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. जिसके चलते सभी बॉलीवुड स्टार्स लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर पोलिंग बूथ पर स्पॉट किया गया. उनके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टरक परफेक्शनिस्ट आमिर खान को उनकी एक्स वाइफ किरण राव के साथ वोट डालने जाते हुए देखा गया. उनके अलावा कियारा आडवाणी, गुलशन ग्रोवर, जरीन खान, सनी देओल, अथिया शेट्टी जैसे सितारों को भी वोटिंग के लिए जाते हुए देखा गया.
इन सितारों ने भी डाला वोट
बॉलीवुड सितारे लोकतंत्र के इस त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सैफ करीना, आमिर किरण के अलावा शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ, रणबीर कपूर, गुलशन ग्रोवर, भूमि पेडनेकर, जरीन खान, ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस रेखा, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ, शरमन जोशी, शंकर महादेवन, अनन्या पांडे, प्रेम चोपड़ा, जैसे कलाकार भी अपना मतदान करते हुए स्पॉट हुए.