मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर हॉरर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म शैतान का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' आज 15 फरवरी को रिलीज हो गया है. मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'खुशियां बटोर लो' का टीजर हाल ही में रिलीज किया था , लेकिन गाने की रिलीज डेट का नहीं खुलासा किया था. 'खुशियां बटोर लो' को जुबिन नौटियाल गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. वहीं, इस गाने को अमित त्रिवेदी ने संगीत दिया है. वहीं, 'खुशियां बटोर लो' सॉन्ग का एक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका अपने बच्चों संग दिख रहे हैं.
आर. माधवन का फिल्म में अहम रोल
इससे पहले 1.31 मिनट का शैतान का टीजर रिलीज हुआ था, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है. टीजर की शुरुआत से अंत तक आर. माधवन अपने काले साए का खौफ बता रहे हैं. एक्टर बोलते हैं, कहते हैं दुनिया पूरी बहरी है, पर सबकी सब मेरी है, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, मालिक हूं मैं नौ लोक का, जहर भी मैं दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता है एक खामोश गवाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, बनाता, बिगाड़ता मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, यह खेल है, खेलोगे, तो इस खेल का एक ही नियम है मैं चाहू कुछ भी कहूं मैं बहकावे में मत आना,
अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर तले तैयार हुई फिल्म शैतान को विकास बहल ने डायेरक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिससे लग रहा था कि यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और काली दुनिया के जादू-टोना पर बेस्ड है.