दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'दो पत्ती' के लिए कृति ने खुद लिया था शहीर शेख का ऑडिशन, इतने लोगों में हुए थे सेलेक्ट - DO PATTI SHAHEER SHEIKH

कृति सेनन ने दो पत्ती में शहीर शेख को चुनने से पहले दस एक्टर्स के साथ ऑडिशन किया था.

Kriti Sanon-Shaheer Sheikh
कृति सेनन-शहीर शेख (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 14, 2024, 7:53 PM IST

मुंबई: राइटर कनिका ढिल्लों ने अपनी आने वाली फिल्म दो पत्ती की कास्टिंग प्रोसेस के बारे में पर्दे के पीछे की कहानी शेयर की. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, उन्होंने बताया कि कैसे मेल लीड की भूमिका के लिए ऑडिशन देते समय, कृति सेनन ने पर्सनली 10 एक्टर्स के साथ ऑडिशन किया ताकि सही फिट मिल सके. जिसके बाद अभिनेता शहीर शेख ने आखिरकार यह रोल हासिल कर लिया.

कनिका ने याद करते हुए कहा, 'कृति ने कहा था, 'आखिरी दस राउंड के लिए, मैं दस लोगों के साथ ऑडिशन देना चाहती थी. और जब आखिरी 10 लोग बचे, तो कृति ने खुद जाकर उन 10 लोगों के साथ एक ही सीन को बार बार दोहराकर ऑडिशन लिया. उनमें से आधे लोग घबरा गए थे, क्योंकि कृति खुद उनका ऑडिशन ले रही थी'.

कृति ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि ध्रुव को ढूंढना बहुत जरूरी था. क्योंकि इसके कैरेक्टर में बहुत सारी परतें हैं और केमिस्ट्री को भी सही तरीके से दिखाना था. इसलिए, मुझे खुशी है कि हमने ऑडिशन दिया. मुझे लगता है कि जब मैं केवल उसके साथ ऑडिशन दे रही थी, तो जब हम देख रहे थे तो मुझे लगा कि केमिस्ट्री काम कर रही है, साथ ही उसके पास जो ग्रुप है उसमें भी शेड्स हैं. मुझे लगता है कि वह इसे बहुत अच्छी तरह से कर रहा था.

काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख की लीड रोल वाली दो पत्ती एक स्पाय थ्रिलर है जिसमें काजोल एक पुलिस ऑफिस का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं कृति इसमें डबल रोल प्ले कर रही हैं. कृति इसमें जुड़वां बहनों के रूप में डबल रोल में हैं. शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित 'दो पत्ती' कृति की पहली प्रोडक्शन है. फिल्म 25 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details