मुंबई: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिलहाल अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके साथ ही आमिर नई स्क्रिप्ट्स भी सुन रहे हैं. बता दें पिछले कुछ सालों में आमिर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. 2018 के बाद से ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाला सिंह चड्ढ़ा की असफलता के बाद आमिर की कोई अच्छी फिल्म नहीं आई. अब चर्चा है कि वे मशहूर प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आ सकते हैं जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे.
आमिर को पसंद आई स्क्रिप्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक का आइडिया अच्छा लगा है और वे इस पर सोच विचार कर रहे हैं. किशोर कुमार की बायोपिक अनुराग बासु और भूषण कुमार के दिल के बहुत करीब है और वे चाहते हैं कि वे इसे बेहदरीन ढंग से दिखाया जाए,आमिर बासु की इसी बात से प्रभावित हैं. बता दें ये पहली बार होगा जब आमिर और बासु साथ काम करेंगे.
बायोपिक से जुड़ा था रणबीर कपूर का नाम