मुंबई:फिल्म मेकर किरण राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को 2025 के एडेकमी अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए विचार किया जाएगा. किरण का यह लंबे समय से सपना रहा है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करे. साथ ही, राव ने कहा कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) बेस्ट फिल्म को ही चुनेगी.
लापता लेडीज की ऑस्कर एंट्री एक सपना
किरण ने कहा अगर मेरी फिल्म ऑस्कर में जीती तो मेरा एक सपना पूरा हो जाएगा. लेकिन यह एक प्रोसेस है और मुझे उम्मीद है कि इस पर विचार किया जाएगा. मुझे यकीन है कि बेस्ट फिल्म ही चुनी जाएगी. चाहे वे किसी भी प्रोसेस के बाद इसे चुने, 'लापता लेडीज' 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल को छू लेने वाली और सशक्त कहानी है, जो ट्रेन जर्नी के दौरान गलती से बदल जाती हैं. फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. इस साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटीक्स ने खूब सराहा था, इसमें रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं.