दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PICS: कीर्ति सुरेश ने रीति-रिवाज से गोवा में रचाई शादी, 15 साल तक डेट कर थामा लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड का हाथ

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने लान्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली है. जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं.

Keerthy Suresh-Antony Thattil marriage
कीर्ति सुरेश-एंटनी थाटिल ने रचाई शादी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

हैदराबाद: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से आज 12 दिसंबर को शादी कर ली है. कपल ने उन्होंने गोवा में सात फेरे लिए और जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति और सुरेश ने एक दूसरे को 15 साल तक डेट किया और अब दोनों ने एक होने का फैसला किया. शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं और कपल इन तस्वीरों में वाकई काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

कीर्ति सुरेश ने कुछ दिन पहले ही तिरुपति में अपनी शादी का वेन्यू बताया था. उसी के मुताबकि उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. कपल ने आज 12 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की वहीं कल 13 दिसंबर को कपल क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे. शादी की तस्वीरें कीर्ति और एंटनी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.

कीर्ति ने सोशल मीडिया पर दिखाई शादी की झलक

कीर्ति और एंटनी ने अपने इस खास दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में कीर्ति और एंटनी ने इस खास पलों को देखा जा सकता है. जिसमें एक्ट्रेस को दो लुक में देखा गया पहले लुक में उन्होंने ट्रेडिशनल यलो एंड ग्रीन साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ मेकअप किया वहीं थाटिल ने भी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अटायर कैरी किया. वहीं दूसरे लुक में कीर्ति ने मरुन साड़ी और मैचिंग ज्वैलरी पहनी और एंटनी ने ऑफ व्हाईट कुर्ता पहना. तस्वीरें वाकई एक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन वेडिंग की वाइब दे रही हैं.

15 साल का प्यार हुआ कामिल

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें इनकी लव स्टोरी तब शुरू हुई जब कीर्ति सुरेश हाई स्कूल में थी और एंटनी कोच्चि में ग्रेजुएशन कर रहे थे. दोनों की मुलाकात टीनेज में हुई थी अब आखिरकार उनके 15 साल के प्यार को मंजिल मिल गई है और उन्होंने जिंदगीभर एक दूसरे का साथ देने की कस्में खा ली. बता दें एंटनी बिजनेसमैन हैं और दुबई में रहते हैं.

कीर्ति का करियर

कीर्ति सुरेश ने महज 8 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने पायलट, कुबेरन में काम करने के बाद भैरवा, सरकार, दशहरा, मिस इंडिया महानति जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

कीर्ति सुरेश की अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन है जिसमें वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. इस फिल्म से वे अपना बॉलीवुड करने जा रही हैं. इसके अलावा कीर्ति केन्नवड़ी और रिवोल्वर रीता में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details