दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी के बाद पहली बार दिखीं कीर्ति सुरेश, 'बेबी जॉन' की प्रमोशन पर एक्ट्रेस को रेड ड्रेस में देख बोले वरुण धवन- 'आ गई दुल्हनिया' - KEERTHY SURESH

कीर्ति सुरेश शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं और एक्ट्रेस की साउथ सुपरस्टार विजय संग तस्वीरें भी सामने आई हैं.

keerthy Suresh and Varun Dhawan
कीर्ति सुरेश और वरुण धवन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

हैदराबाद :साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने 15 साल पुराने बॉयफ्रेंड से शादी रचाई है. कीर्ति सुरेश ने बीती 12 दिसंबर को गोवा में बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग ड्रीमी वेडिंग की है. कीर्ति सुरेश की शादी में परिजन और कुछ साउथ स्टार्स पहुंचे थे. वहीं, शादी के बाद कीर्ति सुरेश ने शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. अब कीर्ति सुरेश शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आई हैं. बता दें, कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन के लिए चर्चा में हैं. इस बाबत एक्ट्रेस को फिल्म की प्रमोशन पर देखा गया है. यहां वरुण धवन और फिल्म की टीम भी मौजूद थी.

बेबी जॉन टीम के साथ कीर्ति सुरेश (IANS)

बता दें, पहले कीर्ति सुरेश को मुंबई में बीती रात ग्लिटर गाउन ड्रेस में देख गया था. यहां एक्ट्रेस ने गोल्ड का लॉन्ग मंगलसूत्र पहना हुआ है और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक्ट्रेस के फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हें. वहीं, पैप्स ने भी अपने कैमरे में कैद करते हुए एक्ट्रेस को शादी की ढेरों बधाईयां दी हैं. इसके बाद कीर्ति सुरेश को फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन पर क्रिसमस रेड कलर की वन-पीस ड्रेस में देखा गया, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

'आ गई दुल्हनिया'

वहीं, बेबी जॉन की प्रमोशन पर कीर्ति सुरेश की इशारा कर वरुण धवन ने कहा कि लो आ गई दुल्हनिया. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और वरुण धवन ने सवाल-जवाब के बाद साथ-साथ स्टेज पर खूब मस्ती भी की. बता दें, कलीश के डायरेक्शन में बनी फिल्म बेबी जॉन को जवान के डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है ,जो आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

विजय थलापति

वहीं, कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे पता चला है कि एक्ट्रेस की शादी में साउथ सुपरस्टार विजय थलापति भी आए थे. विजय को कीर्ति की शादी में पारंपरिक परिधान में देखा जा रहा है और वह दूल्हा दूल्हन को आशीर्वाद दे रहे हैं. विजय थलापति संग तस्वीरें शेयर कर कीर्ति सुरेश ने लिखा है, जब आपका ड्रीम आइकन आपको शादी में आशीर्वाद देने आए'.

ये भी पढ़ें :

8 की उम्र में फिल्मों में एंट्री, बालिग होने से पहले बनाया बॉयफ्रेंड, 15 साल के अफेयर के बाद अब शादी रचा रही ये साउथ हसीना - KEERTHY SURESH

एटली की 'बेबी जॉन' महिलाओं पर देगी ये बड़ा संदेश, समाज में मजबूत होगी वुमन की स्थिति - BABY JOHN

PICS: कीर्ति सुरेश ने रीति-रिवाज से गोवा में रचाई शादी, 15 साल तक डेट कर थामा लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड का हाथ - KEERTHY SURESH ANTONY WEDDING

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details