मुंबई:सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन सबा पटौदी ने 1 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में करीना कपूर, सैफ अली खान और सोहा अली खान सबा पटौदी का स्पेशल तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया कोई पोज न दें! हैप्पीबर्थडे आपा जान और साथ ही, महाराष्ट्र दिवस के लिए एक जोड़ा. करीना ने सबा के साथ थ्रोबैक तस्वीरें भी साझा कीं, उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी सबा, लव यू, भगवान हमेशा आशीर्वाद दें. तस्वीरों में, सोहा, सैफ, करीना, इब्राहिम अली खान और भाई-बहनों के बच्चे, जिनमें तैमूर, जेह और इनाया शामिल हैं. सब सबा का बर्थडे बेहतरीन तरीके से मना रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में सोहा अपनी बहन को केक खिलाती हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं. इब्राहिम ने सबा, सोहा और सैफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जबकि करीना ने इनाया के साथ केक खाया. सारा अली खान और कुणाल खेमू सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए.
करीना ने जो पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह व्हाईट टी-शर्ट और पोनीटेल में अपनी भाभी के साथ पोज देती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अगली तस्वीर में, हम सैफ को शर्ट और चश्मे में अपनी पत्नी और बहन के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं. करीना जल्द ही द बकिंघम मर्डर्स में नजर आएंगी, जिसका प्रीमियर फिल्म फेस्टिवल्स में हुआ और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने 2023 में जाने जान से ओटीटी पर डेब्यू किया. वहीं वह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में भी दिखाई देंगी, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं. सैफ जल्द ही जूनियर एनटीआर और जाह्ववी कपूर के साथ कोराटाला शिवा की फिल्म 'देवारा' से तेलुगु में डेब्यू करेंगे. इसके अलावा वह सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे.