दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं आपसे...', पति सैफ पर हमले पर करीना कपूर का पहला रिएक्शन, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स का मिला सपोर्ट - SAIF ALI KHAN STABBED

पति सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद करीना कपूर खान का पहला रिएक्शन आया है, जिस पर उन्हें सपोर्ट मिला.

Kareena kapoor khan
सैफ अली खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 17, 2025, 9:56 AM IST

मुंबई : सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात पर पूर बॉलीवुड सहमा हुआ है. इधर, अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत भले ही स्थिर है, लेकिन एक्टर को इस हमले में गहरी चोटें पहुंची हैं. वहीं, सैफ अली खान पर चाकू से हमले पर अब उनकी स्टार वाइफ करीना कपूर का रिएक्शन आया है. करीना कपूर ने बीती रात इस हमले पर अपना पहला रिएक्शन दिया है. वहीं, सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी खान ने भी भाई के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है.

करीना कपूर खान का फर्स्ट पोस्ट

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'हमारे परिवार के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से बेहद चैलेंजिंग डे रहा है और हम अभी भी घटना को समझने की कोशिश कर रहे है, जो हुआ है. इस मुश्किल वक्त में मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराजी बेकार की अटकलों और कवरेज से बचें. हम आपसे चिंता और सपोर्ट की भी सराहना करते हैं, निरंतर जांच और ध्यान न केवल अभिभूत करने वाले हैं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम भी पैदा करते हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने किया सपोर्ट

करीना कपूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि हमारी निजता का सम्मान करें और हमें एक सामान्य परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए छोड़ दें. मैं एंडवास में आप सभी को समझने और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं. करीना कपूर के पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने सपोर्ट कर लिखा है, आपको बहुत सारा प्यार भेज रही हूं'. अर्जुन कपूर ने कमेंट कर लिखा, 'यह उचित ही है कि इसे हम सभी इसे पढ़ें, सुने और सम्मानपूर्वक इस समझे. इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और करीना कपूर व उनकी फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं.

सबा पटौदी का पोस्ट (Saba Pataudi Insta Story Post)

बहन को आई भाई की याद

इधर, दूसरी तरफ सैफ की बहन सबा उनकी चिंता में खोई जा रही हैं और उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट कर भाई के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैफ की गोद में बैठी दिख रही हैं.

ये भी पढे़ं:

खून से लथपथ पिता सैफ को ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे थे बेटे इब्राहिम, डॉक्टर ने सर्जरी से निकाला 2.5 इंच का चाकू - SAIF ALI KHAN ATTACK

सैफ अली खान अटैक केस: एक्टर की इन 7 फिल्मों पर पड़ेगा असर!, 'एनिमल' के डायरेक्टर संग भी है प्रोजेक्ट - SAIF ALI KHAN

WATCH: सैफ अली खान पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, CCTV फुटेज में दबे पांव भागते दिखा आरोपी - SAIF ALI KHAN ATTACK

ABOUT THE AUTHOR

...view details