नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को हरियाणा के जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधा है. फोगाट ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले से भाजपा और आम आदमी पार्टी की जिन प्रदेशों में सरकार है वहां पर किए गए वादों को पूरा करें ताकि दिल्ली की जनता को विश्वास हो सके कि उनके साथ किया जा रहे वादे भी पूरे होंगे.
विनेश फोगाट ने कहा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसान और जाट हितैषी नहीं है. केजरीवाल और उनकी पार्टी दलित और पिछड़ों के हितैषी नहीं है. सिर्फ यह वोट बैंक की राजनीति करने के लिए लोगों के बीच में बस भ्रम फैलाने का काम करते हैं. आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट ने कहा पंजाब में महिलाओं से आपने वादा किया था कि हजार रुपए मिलेंगे. पंजाब की महिलाएं आज भी इंतजार कर रही है कि कब पैसे मिलने शुरू होंगे. पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब जाएं और अपने वादे को पूरा करें ताकि दिल्ली वासी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे वादों पर भरोसा कर सके.
Live : Press Briefing By MS Vinesh Phogat, MLA, Olympian , at DPCC Office https://t.co/SKzRvdkVmz
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 17, 2025
"बीजेपी और आप वादे नहीं करते पूरे' :फोगाट ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी कई घोषणाएं की हैं. बाकी प्रदेशों में भाजपा ने जो घोषणाएं की हैं जहां भाजपा की सरकार बन चुकी है वहां उन तमाम घोषणाओं को लागू कर दिल्ली वालों को विश्वास दिलाने का काम करना चाहिए. भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है और वादों को पूरा नहीं करती है. हरियाणा में भाजपा ने महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया था. जब मैं गांव में जाती हूं तो महिलाएं पूछती हैं हमारे 2100 रुपए कब मिलेंगे. महिलाओं को बताना पड़ता है कि वादा भाजपा के द्वारा किया गया था.
"कांग्रेस सरकार हर वादे करती है पूरी" :कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा कांग्रेस पार्टी ने जिन प्रदेशों में भी चुनाव से पहले घोषणाएं की हैं सरकार बनने के बाद तमाम घोषणाओं को लागू करने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में चुनाव से पहले की गई तमाम घोषणाओं को सरकार बनने के बाद लागू करने का काम किया है. आम आदमी पार्टी और भाजपा की बड़ी-बड़ी बातें और वादे करने की आदत हो चुकी है. दिल्ली वासियों को अगर विकास चाहिए तो एक बार फिर से कांग्रेस पर विश्वास कर देखना चाहिए.
दिल्ली में भी तुरंत गारंटी योजनाओं को लागू करेगी कांग्रेस :फोगाट ने कहा दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तुरंत गारंटी योजनाओं को लागू करने का काम किया जाएगा. दिल्ली की जनता को झूठे वादों और झूठी गारंंटी से बचना होगा. झूठे वादों से हटकर आम आदमी पार्टी और भाजपा को गरीब लोगों की तरफ देखना चाहिए. हमारे नेता राहुल गांधी दिल्ली एम्स गए थे. एम्स दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल है. जब एम्स में VVIP आते हैं तो उनके लिए दरवाजे झट से खुल जाते है. लेकिन गरीब लोग महीनों इंतजार करते हैं. इस बीच उनके परिवार के साथ दुर्घटना भी हो जाती है.
कांग्रेस को सीरियस नहीं लेना आप की कमजोरी :
अरविंद केजरीवाल के दिए एक बयान में कहा था कांग्रेस को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा," क्या बोलूं मैं अरविंद जी के बारे में, आज भाजपा और उनके गलत इरादों के सामने अगर कोई पार्टी खड़ी है तो वह कांग्रेस है. अगर आप उसको सीरियस नहीं लेंगे तो मुझे लगता है उनको शब्दों का चयन ठीक से करना चाहिए. बहुत संघर्ष और खून पसीने से इस पार्टी को सींचा गया है. कांग्रेस के बारे में केजरीवाल द्वारा इस तरह का बयान देना मुझे उचित नहीं लगता है."
ये भी पढ़ें :