ETV Bharat / entertainment

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गुस्सा हुए करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर, बोले- हम बहुत शॉक्ड हैं - SHAHID KAPOOR

करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर क्या कहा जानिए.

Shahid Kapoor
सैफ अली खान, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 17, 2025, 4:24 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 5:22 PM IST

हैदराबाद: सैफ अली खान पर अटैक के मामले में पूरे बॉलीवुड को सकते में डाल दिया है. दरअसल, हाल ही में एक चोर ने एक्टर के घर में घुसकर आधी रात को एक्टर पर उस वक्त हमला किया, जब वह पकड़ गया था. सैफ अली खान को इस हमले में चोर ने चाकू से कई घाव दिए हैं. सैफ अली खान की सर्जरी के बाद उनके शरीर से चाकू का 2.5 इंच टुकड़ा बाहर निकाला गया. इस हमले बाद से बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक कई स्टार्स के चेहरे की हवाईयां उड़ चुकी हैं. वहीं, इस पूरे हमले पर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने भी चिंता जताई है.

शाहिद ने सैफ के लिए जाहिर की चिंता

शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म देवा की प्रमोशन पर सैफ अली खान पर अटैक के मामले पर चुप्पी ना साधते हुए कहा है, हम आशा करते हैं कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे होंगे, दरअसल, इस हमले के बाद हम सब बहुत ही शॉक्ड थे, जो हुआ उनके साथ, किसकी पर्सनल स्पेस में... बहुत ही मुश्किल चीज है मुंबई जैसे शहर में ऑब्जर्व करना'. बता दें, फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत में सुधार आ रहा है और इधर एक्टर की पूरी फैमिली सदमे में हैं कि अचानक उनकी लाइफ में यह क्या हुआ. वहीं, शाहिद कपूर इस बात से नाराज हैं कि देवा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक रिपोर्टर ने उनसे सैफ पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल किया था, जिस पर एक्टर ने कहा कि अगर आप डायरेक्ट पूछते तो यह सम्मानजनक होता.'

सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोले शाहिद कपूर (VIDEO/ PTI)

शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिलेशन

बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें जब वी मेट सबसे बड़ी हिट फिल्म है. साथ में फिल्म करने के दौरान ही शाहिद और करीना नजदीक आए थे और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया. इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. करीना ने सैफ से तो शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी रचा ली . आज एक्स कपल पर दो-दो बच्चे हैं.

कब रिलीज होगी देवा?

वहीं, शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म देवा से करने जा रहे हैं जो कि 31 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होंगी.

ये भी पढे़ं :

WATCH: सैफ अली खान पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, CCTV फुटेज में दबे पांव भागता दिखा आरोपी - SAIF ALI KHAN ATTACK

'मैं आपसे...', पति सैफ पर हमले पर करीना कपूर का पहला रिएक्शन, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स का मिला सपोर्ट - SAIF ALI KHAN STABBED

क्या सैफ अली खान से पहले शाहरुख खान थे आरोपी का टारगेट?, 'मन्नत' की सिक्योरिटी के चलते फेल हुआ प्लान - SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

हैदराबाद: सैफ अली खान पर अटैक के मामले में पूरे बॉलीवुड को सकते में डाल दिया है. दरअसल, हाल ही में एक चोर ने एक्टर के घर में घुसकर आधी रात को एक्टर पर उस वक्त हमला किया, जब वह पकड़ गया था. सैफ अली खान को इस हमले में चोर ने चाकू से कई घाव दिए हैं. सैफ अली खान की सर्जरी के बाद उनके शरीर से चाकू का 2.5 इंच टुकड़ा बाहर निकाला गया. इस हमले बाद से बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक कई स्टार्स के चेहरे की हवाईयां उड़ चुकी हैं. वहीं, इस पूरे हमले पर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने भी चिंता जताई है.

शाहिद ने सैफ के लिए जाहिर की चिंता

शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म देवा की प्रमोशन पर सैफ अली खान पर अटैक के मामले पर चुप्पी ना साधते हुए कहा है, हम आशा करते हैं कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे होंगे, दरअसल, इस हमले के बाद हम सब बहुत ही शॉक्ड थे, जो हुआ उनके साथ, किसकी पर्सनल स्पेस में... बहुत ही मुश्किल चीज है मुंबई जैसे शहर में ऑब्जर्व करना'. बता दें, फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत में सुधार आ रहा है और इधर एक्टर की पूरी फैमिली सदमे में हैं कि अचानक उनकी लाइफ में यह क्या हुआ. वहीं, शाहिद कपूर इस बात से नाराज हैं कि देवा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक रिपोर्टर ने उनसे सैफ पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल किया था, जिस पर एक्टर ने कहा कि अगर आप डायरेक्ट पूछते तो यह सम्मानजनक होता.'

सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोले शाहिद कपूर (VIDEO/ PTI)

शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिलेशन

बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें जब वी मेट सबसे बड़ी हिट फिल्म है. साथ में फिल्म करने के दौरान ही शाहिद और करीना नजदीक आए थे और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया. इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. करीना ने सैफ से तो शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी रचा ली . आज एक्स कपल पर दो-दो बच्चे हैं.

कब रिलीज होगी देवा?

वहीं, शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म देवा से करने जा रहे हैं जो कि 31 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होंगी.

ये भी पढे़ं :

WATCH: सैफ अली खान पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, CCTV फुटेज में दबे पांव भागता दिखा आरोपी - SAIF ALI KHAN ATTACK

'मैं आपसे...', पति सैफ पर हमले पर करीना कपूर का पहला रिएक्शन, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स का मिला सपोर्ट - SAIF ALI KHAN STABBED

क्या सैफ अली खान से पहले शाहरुख खान थे आरोपी का टारगेट?, 'मन्नत' की सिक्योरिटी के चलते फेल हुआ प्लान - SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

Last Updated : Jan 17, 2025, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.