हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्म 'केजीएफ' स्टार यश अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक से चर्चा में हैं. इस फिल्म की चर्चा तब से तेज है, जब से इसके साथ करीना कपूर खान नाम जुड़ रहा है. टॉक्सिक में करीना कपूर खान एक्टर यश की बहन का रोल प्लने करने जा रही थी, लेकिन बॉलीवुड की बेबो करीना ने फिल्म से किनारा कर लिया है. टॉक्सिक से करीना कपूर खान के बाहर होने की वजह शूटिंग तारीख मैच होना बताया जा रहा है, लेकिन अब करीना के टॉक्सिक से बाहर आने की असल वजह सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी पिछली फिल्म 'क्रू' से धमाका कर चुकीं करीना कपूर की फिल्म टॉक्सिक में एंट्री कंफर्म हो गई थी, लेकिन फिल्म को छोड़ने की वजह तारीख बिल्कुल भी नहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करीना के इस फिल्म से बाहर जाने की वजह उनके किरदार की लंबाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना की झोली में इन दिनों कोई फिल्म नहीं है, वहीं, टॉक्सिक की शूटिंग शुरू होने से पहले ही तारीख तय हो चुकी थी, लेकिन दिक्कत तारीख नहीं, बल्कि रोल की लंबाई की है. बता दें, फिल्म में कियारा आडवाणी और श्रुति हासन लीड रोल में हैं और ऐसे में करीना के किरदार का छोटा होना उनके लिए फिल्म में छाप छोड़ना मुश्किल हो सकता है. गौरतलब है कि टॉक्सिक से करीना की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री होने जा रही थी.
अब कौन प्ले करेगी यश की बहन का रोल?