दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर, सिद्धार्थ शुक्ला के इस रिकॉर्ड की बराबरी की, शहनाज गिल ने किया रिएक्ट - KARANVEER MEHRA

करणवीर मेहरा ने ना सिर्फ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीती है, बल्कि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Bigg Boss 18 Winner
बिग बॉस 18 विनर (Show Poster/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 20, 2025, 10:08 AM IST

हैदराबाद:सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस को उसका 18वें सीजन का विनर मिल गया है. टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने टीवी बिग बॉस 18 का खिताब जीत लिया है. करणवीर ने फिनाले में टीवी एक्टर विवियान डिसेना को हराया है. वहीं, टॉप 3 में इन दोनों के साथ रजत दलाल भी थे. सलमान खान ने जनता की वोटिंग के आधार पर करणवीर का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया. वहीं, करणवीर मेहरा ने इस जीत के लिए उन्हें वोट करने वाली जनता और फैंस का अभिवादन किया. करणवीर ऐसे दूसरे टीवी एक्टर बन गए हैं, जो खतरों के खिलाड़ी के साथ-साथ बिग बॉस के भी विनर बने हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के रिकॉर्ड की बराबरी

इससे पहले दिवंगत टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 (2019-20) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम था. सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 का खिताब भी अपने नाम किया था. वहीं, करणवीर मेहरा ने ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को हराकर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का खिताब जीता था. पहले आपको बता दें कि करणवीर मेहरा को 50 लाख रुपये प्राइज मनी के साथ-साथ एक चमचमाती ट्रॉफी मिली है.

क्या बोलीं शहनाज गिल

वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला संग अफेयर की चर्चा में रहीं बिग बॉस 13 की ही कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने करणवीर की जीत पर खुशी जाहिर की है. शहनाज ने लिखा है, आपको यह जीते सूट करती है. बता दें, शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लव केमिस्ट्री की वजह से बिग बॉस 13 बिग बॉस के इतिहास के सबसे हिट और टीआरपी वाला सीजन रहा है.

करणवीर मेहरा का रिएक्शन

करणवीर ने सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर करने पर और जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. करणवीर ने जीत के बाद कहा कि सिद्धार्थ उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्होंने साथ में कम टाइम बिताया लेकिन वो खास था. सिद्धार्थ से कंपेयर करने पर करणवीर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, जब सिद्धार्थ मुंबई आए थे तो उनके पास एक शानदार बाइक थी और मैंने इसे अपने पोर्टफोलियों के मांगा था, सिद्धार्थ का दिल साफ और बड़ा था और उसने मुझे ऐसा करने के लिए कहा'.

ये भी पढ़ें :

'1000% ठीक हो जाओगी', बिग बॉस 18 में आईं कैंसर पेशेंट हिना खान से बोले सलमान खान, रोने पड़ीं एक्ट्रेस - HINA KHAN

बिग बॉस 18 फिनाले: शाहरुख खान से संजय दत्त तक सलमान खान की होस्टिंग के फैन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स - BIGG BOSS 18 FINALE

ABOUT THE AUTHOR

...view details