हैदराबाद:सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस को उसका 18वें सीजन का विनर मिल गया है. टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने टीवी बिग बॉस 18 का खिताब जीत लिया है. करणवीर ने फिनाले में टीवी एक्टर विवियान डिसेना को हराया है. वहीं, टॉप 3 में इन दोनों के साथ रजत दलाल भी थे. सलमान खान ने जनता की वोटिंग के आधार पर करणवीर का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया. वहीं, करणवीर मेहरा ने इस जीत के लिए उन्हें वोट करने वाली जनता और फैंस का अभिवादन किया. करणवीर ऐसे दूसरे टीवी एक्टर बन गए हैं, जो खतरों के खिलाड़ी के साथ-साथ बिग बॉस के भी विनर बने हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के रिकॉर्ड की बराबरी
इससे पहले दिवंगत टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 (2019-20) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम था. सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 का खिताब भी अपने नाम किया था. वहीं, करणवीर मेहरा ने ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को हराकर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का खिताब जीता था. पहले आपको बता दें कि करणवीर मेहरा को 50 लाख रुपये प्राइज मनी के साथ-साथ एक चमचमाती ट्रॉफी मिली है.
क्या बोलीं शहनाज गिल
वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला संग अफेयर की चर्चा में रहीं बिग बॉस 13 की ही कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने करणवीर की जीत पर खुशी जाहिर की है. शहनाज ने लिखा है, आपको यह जीते सूट करती है. बता दें, शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लव केमिस्ट्री की वजह से बिग बॉस 13 बिग बॉस के इतिहास के सबसे हिट और टीआरपी वाला सीजन रहा है.