मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आज 29 फरवरी की सुबह अपने फैंस के उठने से पहले उन्हें बहुत बड़ी गुडन्यूज दी है. दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि वह पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण मौजूदा साल के सितंबर महीने में मां बनने जा रही हैं. दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राईमेस्टर में चल रही हैं. दीपिका रणवीर ने जैसे ही अपन फैंस को गुडन्यूज सुनाई, वैसे ही सोशल मीडिया और बी-टाउन सेलेब्स में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब तमाम बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंस ने कपल को बधाई दे रहा है.
करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर कपल को गुडन्यूज देने की बधाई दी है. करण जौहर ने दीपिका पादुकोण का गुडन्यूज पोस्ट शेयर कर लिखा है, गॉर्जियस और ब्लेस्ड कपल को बधाई हो, सुबह उठते ही बेस्ट न्यूज, आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार.
इन स्टार्स ने दी जमकर बधाईयां
प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद, शहनाज गिल, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, गौरी खान, अनुपम खेर, रकुल प्रीत सिंह, हंसिका मोटवानी, सोनम कपूर, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर, मसाबा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सोफी चौधरी, महीप कपूर, नीना गुप्ता समेत कई स्टार्स ने रणवीर दीपिका को बधाई दी है.