कानपुर : फैमली कंटेंट और समाज से जुड़े किस्सों को लेकर एक अलग अंदाज में दिखने वाले कपिल कनपुरिया अब एक पापुलर वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. कपिल की एक्टिंग के इस नए अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कपिल को अभी लोग एक फेमस फैमिली कंटेंट क्रिएटर के नाम से भी जानते थे और लोग इनके कंटेंट को काफी पसंद भी करते थे लेकिन अब कपिल के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनकी एक वेब सीरीज "ठुकरा के मेरा प्यार" ओटीटी प्लेटफार्म पर आ चुकी है. उसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ईटीवी भारत से कपिल कनपुरिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपनी वेब सीरीज से जुड़े कई रोचक किस्सों के बारे में बताया. पेश है उनसे बातचीत के खास अंश.
- सवाल: आप अपनी इस वेब सीरीज के जरिए समाज में किस तरह का संदेश देना चाहते हैं?
जवाब: कपिल कनपुरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. नवंबर में इसके कुछ पार्ट आए थे लेकिन अब 13 दिसंबर को इस सीरीज के फर्स्ट सीजन के सारे पार्ट आ चुके हैं. सीरीज के जरिए उन्होंने समाज में मैसेज पहुंचाने की कोशिश की है कि आखिर कैसे अभी भी कुछ जगहों पर जात-पात को लेकर भेदभाव किया जाता है जैसा कि पुराने समय में होता था. इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक विषम परिस्थितियों में कोई बच्चा जिसके ऊपर काफी प्रताड़ना ही हुई है. उसकी जाति और गरीबी के आधार पर कैसे ज़मीदारों के द्वारा उसके ऊपर अत्याचार किए गए हैं. इन सबके बाद भी वह दूसरे शहर में गया और वहां अपनी पढ़ाई पूरी करके आईएएस अधिकारी बना. कहीं न कहीं यह पूरी सीरीज एक मोटिवेशनल कहानी पर आधारित है.
- सवाल: सीरीज का फीडबैक कैसा रहा है?
जवाब: कोई भी सीरीज अभी तक इसे बीट नहीं कर पाई है. पूरे पैन इंडिया यह सीरीज साल 2024 में दूसरे स्थान पर रही है. वहीं अब तक की यह सीरीज एक ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज रही है. उन्होंने बताया कि, सीरीज के 1 से 5 तक के जो पार्ट थे वह फ्री थे, जबकि 6 से 19 तक के पार्ट उन्हें सब्सक्राइब के बाद ही देखा जा सकता था. ऐसे में इस सीरीज को देखने के लिए भी सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.
- सवाल: क्या आपकी इस वेब सीरीज में भी दिखा है कनपुरिया अंदाज?
जवाब: कपिल ने बताया की भाषा कोई भी हो उसे सम्मान जरूर मिलना चाहिए. इस सीरीज की अगर हम बात करें तो मेरा किरदार जरूर नेगेटिव है लेकिन पॉजिटिव यह है कि हमने इस सीरीज में भी अपनी अवधि और बैसवारी भाषा समाहित करके रखा है. इस सीरीज में भी लोगों को कनपुरिया अंदाज देखने को मिलेगा मैंने सीरीज में अंगद चौहान का किरदार निभाया है. लोगों को मेरी यह कलाकारी काफी अच्छी लगी है सोशल मीडिया पर भी उन्हें 100 में से 90 कमेंट इसी बात को लेकर आ रहे हैं.
- सवाल: वेब सीरीज का जो कंटेंट है उसे लेकर हमेशा लोगों की शिकायतें रहती हैं क्या इसमें भी ऐसा कुछ है?