ETV Bharat / state

महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान; 1.98 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी, रामभद्राचार्य बोले- आज का दिन बेहद खास - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 22वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 22वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 6:18 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 5:32 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ में आज बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. अखाड़ों ने तड़के से ही शाही अंदाज में स्नान शुरू कर दिया है. संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. अमृत स्नान के लिए अखाड़े अपने शिविर से निकलकर संगम की तरफ शाही अंदाज में पहुंचे. साधु-संन्यासियों ने हाथों में तलवार-भाला लेकर कलाबाजी भी दिखाई. पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने सबसे पहले डुबकी लगाई. इसके बाद जूना अखाड़े और किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संतों ने स्नान किया. फिर आह्वान अखाड़ा पहुंचा. कुल 13 अखाड़े एक के बाद अमृत स्नान कर रहे हैं. वहीं मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट पर पूरा जोर दिया जा रहा है. हेलिकॉप्टर के जरिए भीड़ की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा 2 हजार से अधिक सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. 90 से अधिक IPS अफसरों को भी भीड़ नियंत्रण में लगाया है. महाकुंभ मेले का आज 22वां दिन है. दोपहर 2 बजे तक 1.98 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. वहीं 13 जनवरी से 2 फरवरी तक कुल 34.97 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. आज कुल 3 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है.

LIVE FEED

5:30 PM, 3 Feb 2025 (IST)

रेलवे ने अब तक चलाई 44 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में वसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर रेलवे ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है. रेलवे की ओर से अब तक 44 स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

4:15 PM, 3 Feb 2025 (IST)

त्रिवेणी संगम में स्नान कर प्रसन्न हुए साधु संतों ने व्यवस्था को सराहा

महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी 13 अखाड़े पूरे राजसी अंदाज में अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे. उनके साथ अखाड़े के साधु संत संन्यासी महामंडलेश्वर सभी लोग सजधज कर पूरे उत्साह के साथ अमृत स्नान के लिए गए. अमृत स्नान करके वापस लौटे साधु संतों ने त्रिवेणी संगम तट पर शासन प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अखाड़ों के अमृत शाही स्नान की व्यवस्था बेहतरीन की गई थी. त्रिवेणी तट पर अखाड़ों के स्नान की इस बार ऐसी व्यवस्था की गई जैसा पहले नहीं की गई थी. वहीं अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी अमृत स्नान के लिए सरकार की तरफ से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है. इसके साथ ही राजस्थान से आए श्रीजी महाराज ने भी महाकुंभ में अमृत स्नान कर सभी व्यवस्थाओं की सराहना की.

2:58 PM, 3 Feb 2025 (IST)

अब तक 35 करोड़ ने किया स्नान

प्रयागराज में श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. पूरे देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु रोजाना करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान पर भी सुबह से ही करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम स्नान को पहुंचे. सोमवार की दोपहर 2 बजे तक 163.71 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसके साथ ही ही महाकुंभ के अब तक हुए 20 दिन में 34.97 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान का लाभ उठा चुके हैं.

12:50 PM, 3 Feb 2025 (IST)

संगम में 10 अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, बाकी बचे अखाड़े दोपहर 3 बजे तक लगाएंगे डुबकी

बसंत पंचमी पर अब तक 10 अखाड़े अमृत स्नान कर चुके हैं. बाकी बचे अखाड़े भी दोपहर 3 बजे तक अमृत स्नान कर लेंगे. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. संगम क्षेत्र में स्नान करने के बाद घाटों पर श्रद्धालुओं के बैठने और लेटने पर प्रतिबंध है. घुड़सवार पुलिस लगातार स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से घाट खाली करा रही है. भक्त से सुगमता से संगम में स्नान कर रहे हैं. हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयकारे गूंज रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीच-बीच में पुलिस बल को दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

संगम पर संतों का अमृत स्नान जारी है.
संगम पर संतों का अमृत स्नान जारी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- सनातन अजर-अमर रहेगा, मैं सनातन का उत्कर्ष देख रहा हूं

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बसंत पंचमी है. आज का दिन बेहद खास है. इसी के साथ होली भी आ रही है. हर कोई खुश है.सबको आनंद आ रहा है. मैं सनातन धर्म का उत्कर्ष देख रहा हूं. प्रयागराज से संदेश जा रहा है कि सभी सनातनी धर्मी एक हो जाएं. सनातन अजर-अमर रहेगा.

11:18 AM, 3 Feb 2025 (IST)

जानिए बसंत पंचमी के बाद अब किस-किस दिन होगा महाकुंभ का स्नान

बसंती पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान चल रहा है. पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को हुआ था. जबकि दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को था. इसी कड़ी में आज तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. महाकुंभ का चौथा स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन होगा. इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान होगा. इसी के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा.

12 फरवरी को होगा अगला स्नान.
12 फरवरी को होगा अगला स्नान. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:51 AM, 3 Feb 2025 (IST)

बसंत पंचमी पर बनारस में भी हजारों लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी, काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की कतार

धर्म-अध्यात्म की नगरी काशी में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हजारों की भीड़ जुटी है. लोगों ने विभिन्न घाटों पर मां गंगा को प्रणाम कर श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अस्सी घाट, केदार घाट, शीतला घाट, प्रयागराज घाट, दशाश्वमेध घाट, गायघाट सिंधिया घाट अन्य तमाम घाटों पर स्नान कर रहे हैं. दान भी कर रहे हैं. लोग बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कर रहे हैं. सुबह से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं. लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. हर-हर गंगे हर-हर महादेव के जयकारों से शहर गूंज रहा है. आज करीब 4 लाख लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं.

अधिवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां गंगा में स्नान किया. उसके बाद दान-पुण्य किया. मनीशा यादव ने बताया कि आज हम लोग बाबा के दर्शन करेंगे. श्रद्धालु राजन ने बताया कि पिछले 2 घंटे से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में खड़े हैं. हम बिहार से प्रयागराज में गए थे. वहां से फिर काशी पहुंचे हैं.

बनारस में भी गंगा स्नान के लिए जुटी भीड़.
बनारस में भी गंगा स्नान के लिए जुटी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:37 AM, 3 Feb 2025 (IST)

दिगम्बर अनी अखाड़े के संतों ने भी संगम में लगाई डुबकी

श्री दिगम्बर अनी अखाड़े के संत भी अखाड़ा मार्ग पर कलाबाजी दिखाते हुए घाट तक पहुंचे. इसके बाद विधि-विधान से स्नान किया. वहीं निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा कि सनातन परंपरा काफी प्राचीन है. दुनिया भर से सभी वैष्णव संगम पर आए हैं. निर्मोही अनी अखाड़े के गुरु-संत भी जुटे हैं. आज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है. इस पर्व की सभी को बधाई.

करतब दिखाते दिगम्बर अनी अखाड़े के संत.
करतब दिखाते दिगम्बर अनी अखाड़े के संत. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:02 AM, 3 Feb 2025 (IST)

हेलीकॉप्टर से कई बार भक्तों पर बरसाए गए फूल

प्रशासन की ओर से महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंचे लोगों पर हेलीकॉप्टर से कई बार फूलों की बारिश की गई.

हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल.
हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:54 AM, 3 Feb 2025 (IST)

क्राउड मैनेजमेंट के लिए रूट डायवर्जन लागू, दारागंज बक्शी बांध से संगम पहुंचे रहे भक्त

संगम घाट पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए शहर के एंट्री प्वाइंट काली सड़क पर डायवर्जन लागू किया गया है. श्रद्धालुओं को काली त्रिवेणी बांध से न ले जाकर अब उन्हें दारागंज बक्शी बांध के जरिए ले जाया जा रहा है.

रूट डायवर्जन लागू.
रूट डायवर्जन लागू. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:33 AM, 3 Feb 2025 (IST)

घाटों पर हर तरफ नजर आए संत, गूंजते रहे हर-हर गंगे के जयकारे

अमृत स्नान के दौरान संगम घाट पर संतों की भीड़ रही. हर तरफ हर-हर गंगे के जयकारे गूंजते रहे. संतों और नागा संन्यासियों का उत्साह देखने लायक था.

अमृत स्नान पर संतों का जमावड़ा.
अमृत स्नान पर संतों का जमावड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:33 AM, 3 Feb 2025 (IST)

विदेशी महिला भक्तों ने भी लगाई डुबकी, हाथ जोड़कर की प्रार्थना

बसंत पंचमी के स्नान पर केवल देश ही नहीं बल्कि काफी संख्या में विदेशी भक्त भी पहुंचे हैं. संगम मे डुबकी लगाने के बाद भक्तों ने प्रार्थना भी की.

विदेशियों ने भी की पूजा-अर्चना.
विदेशियों ने भी की पूजा-अर्चना. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान

संगम पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान. वह हाथ में त्रिशूल लिए नजर आईं.

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:30 AM, 3 Feb 2025 (IST)

घोड़े पर सवार होकर जुलूस से रूप में घाट तक पहुंचे संत

अमृत स्नान के लिए संत घोड़े पर सवार होकर जुलूस के रूप में घाट तक पहुंचे.

अनोखे अंदाज में नजर आए साधु.
अनोखे अंदाज में नजर आए साधु. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:28 AM, 3 Feb 2025 (IST)

किन्नर अखाड़े के संतों ने बजाया शंख

किन्नर अखाड़े से जुड़े संतों ने भी लोगों का ध्यान खींचा. संगम में स्नान के दौरान संत हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए.

अमृत स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े से जुड़ी संत.
अमृत स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े से जुड़ी संत. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:13 AM, 3 Feb 2025 (IST)

अनोखे अंदाज में संगम घाट पर पहुंच रहे साधु-संन्यासी, नृत्यों से खींचा लोगों का ध्यान

अंतिम अमृत स्नान में नागा साधुओं ने त्रिवेणी तट पर अनोखे अंदाज में उपस्थिति दर्ज कराई. कुछ घोड़ों पर सवार तो कुछ पैदल ही निकले. शस्त्र प्रदर्शन और नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. महिला और पुरुष नागा साधुओं ने अपनी परंपराओं और जोश का प्रदर्शन किया. डमरू, भाले और तलवारों को के साथ स्नान के लिए पहुंचे.

9:03 AM, 3 Feb 2025 (IST)

सनातन के रंग में रंगे नजर आए विदेशी, बोले- महाकुंभ में आकर बहुत अच्छा लगा

तीसरे अमृत स्नान के लिए विदेशी भक्त भी काफी संख्या में पहुंचे हैं. वे उत्साह और उमंग के साथ महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. स्लोवेनिया के एक विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह यह उनका दूसरा महाकुंभ है. वह साल 2021 में भी आए थे. आज उनका जन्मदिन भी है. इस अवसर पर डुबकी लगाकर काफी अच्छा लगा. कुछ खास अनुभव भी हुए इसे बताने के लिए शब्द नहीं है. वहीं एक अन्य विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि लाखों लोग एक साथ स्नान कर रहे हैं. यह अविश्वसनीय है. हर-हर महादेव.

8:41 AM, 3 Feb 2025 (IST)

डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण बोले- आज की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था काफी बेहतर

महाकुंभ में चल रहे तीसरे शाही स्नान पर डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आज का भीड़ नियंत्रण काफी बेहतर है. व्यवस्था अच्छी है. सभी अखाड़ों से जुड़े साधु-संत आराम से स्नान कर रहे हैं. कई अखाड़ों ने स्नान कर लिया है. बाकी करने जा रहे हैं.

8:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

निर्मोही अनी अखाड़े के संत अमृत स्नान के लिए रवाना, आधे से अधिक अखाड़े कर चुके स्नान

निर्मोही अनी अखाड़े के संत भी अमृत स्नान के लिए रवाना हो चुके हैं. जूना अखाड़े के नागा साधु अमृत स्नान कर चुके हैं. एक-एक कर सभी अखाड़े स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. आधे से अधिक अखाड़े स्नान कर चुके हैं.

8:09 AM, 3 Feb 2025 (IST)

पर्यावरण बाबा ने की विश्व कल्याण की कामना, बोले- अधिक से अधिक पौधे लगाएं

मंडलेश्वर श्री अरुण गिरिजी महाराज को पर्यावरण बाबा के नाम से भी जाना जाता है. अमृत स्नान के लिए जाते समय उन्होंने कहा कि जीवन में हर एक दिन का महत्व है. आज बसंत पंचमी के दिन मैं पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता हूं. सनातन धर्म पूरे विश्व में फले-फूले. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पर्यावरण का ख्याल रखें. अधिक से अधिक पौधे लगाएं. 'मुहूर्त' और 'नक्षत्र' सभी के लिए एक जैसे हैं. जहां भी हों, स्नान कर लें, आपको आशीर्वाद मिलेगा.

8:00 AM, 3 Feb 2025 (IST)

लाखों की संख्या में संगम पर पहुंचे श्रद्धालु, विदेशी भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ

बसंत पंचमी पर संगम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे हैं. साधु-संन्यासियों के बीच आम श्रद्धालु न पहुंच सकें, इसके लिए जेटी लगाकर जाली से बैरिकेड किया गया है. सुबह करीब 6 बजे तक ही महानिर्वाणी, अटल, निरंजनी और आनंद अखाड़े से साधु-संतों ने स्नान कर लिया था. बाकी अखाड़े अभी कर रहे हैं. वहीं विदेशी भक्तों संमम पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

7:49 AM, 3 Feb 2025 (IST)

अमृत स्नान के लिए नहीं पहुंचीं ममता कुलकर्णी, आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी बोले- किन्नर अखाड़ा हमेशा एक रहेगा

किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी संगम स्नान के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर हम सब बेहद खुश हैं. किन्नर अखाड़ा हमेशा एक था. आज भी है, और आगे भी रहेगा. वहीं ममता कुलकर्णी स्नान के लिए नहीं पहुंचीं. आचार्य के अनुसार उनकी तबीयत खराब है.

7:45 AM, 3 Feb 2025 (IST)

हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाए गए फूल, प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़

बसंत पर पंचमी पर चल रहे तीसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से जरिए फूलों की बारिश की गई. प्रयागराज जंक्शन पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.

7:40 AM, 3 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी तड़के 3.30 बजे से ही अफसरों से ले रहे पल-पल की अपडेट

बसंत पंचमी का अमृत स्नान 4.30 बजे से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तड़के 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं. सीएम आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.

7:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

राजाओं की तरह रथ से निकले संत, आगे-आगे चल रही नागाओं की सेना

महाकुंभ में बसंत पंचमी के स्नान पर अखाड़े शाही अंदाज में घाट तक पहुंचे. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, श्री पंचायती अटल अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, श्री पंचायती आवाहन अखाड़ा, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन और अग्नि अखाड़ा के साथ ही किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संत शिविर से निकल कर संगम की तरफ बढ़े. सभी अखाड़ों के साधु-संत महंत महामंडलेश्वर राजाओं की तरह अपने अपने रथ पर सवार होकर निकले. अखाड़े के महामंडलेश्वर के रथ के आगे आगे नागाओं की सेना अस्त्र-शस्त्र लेकर आगे आगे चल रही थी.

7:24 AM, 3 Feb 2025 (IST)

महंत रवींद्रपुरी ने श्रद्धालुओं से की अपील, कहा- जिस घाट पर पहुंचें, वहीं कर लें गंगा स्नान, संगम का क्षेत्र 5 कोस तक

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो महाकुंभ में पहुंचने के बाद गंगा किनारे जिस भी घाट पर पहुंचे वहीं अमृत स्नान कर लें. प्रयागराज में संगम का क्षेत्र पांच कोस का माना जाता है. नागवासुकि से लेकर दारागंज,झूंसी और छतनाग क्षेत्र के हर घाट पर स्नान करने पर एक समान ही पुण्य प्राप्त होता है. बसंत पंचमी पर स्नान के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण और पुलिस की ओर से भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नंद गिरी महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी का पावन पर्व मां सरस्वती की आराधना का दिन है. इसके साथ ही इस दिन से बसंत ऋतु की भी शरुआत मानी जाती है. महाकुंभ में श्रद्धालु गंगा त्रिवेणी में स्नान करने के बाद मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा पाठ कर उनकी आरती उतांरे. जिन्हें सरस्वती माता का बीज मंत्र आता है, वह उसका जप करें या जिन्हें मां सरस्वती के मंत्र गीत जो कुछ भी पता है वो उसे जपें. जो लोग मंत्र या सरस्वती चालीसा का पाठ नहीं कर सकते हैं वो यूट्यूब की मदद से मंत्र सुनकर भी मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

महंत रवींद्रपुरी
महंत रवींद्रपुरी (Photo Credit; ETV Bharat)

7:11 AM, 3 Feb 2025 (IST)

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि बोले- सनातन संस्कृति सभी को अपना परिवार मानती है

जूना अखाड़े के साधु-संत भी शाही अंदाज में संगम पहुंचे. अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि सनातन संस्कृति सभी को अपना परिवार मानती है, पूरे विश्व को अपना परिवार मानती है. सभी एक हैं. हमारी यह डुबकी सनातन के उस सत्य को बताने के लिए है कि हम सभी अलग-अलग संप्रदायों में बंटे हुए हैं, लेकिन मनुष्य एक हैं. हम सभी भारतीय एक हैं. यहा सामाजिक समरसता का पर्व है. बसंत पंचमी पर लोक कल्याण के लिए मैं डुबकी लगाने जा रहा हूं. भारत का मंगल हो. भारत का कल्याण हो.

जूना अखाड़े के संत भी अमृत स्नान के लिए पहुंचे. (Video Credit; ETV Bharat)

7:00 AM, 3 Feb 2025 (IST)

नाचते-गाते संगम पहुंचे किन्नर अखाड़े के संत, श्रद्धालु बोले- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा

तीसरे अमृत स्नान पर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. घाटों पर लोग स्नान कर रहे हैं. आने वाले श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाकर नाचते गाते नजर आ रहे हैं. किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संत भी नाचते-गाते संगम पहुंचे. कहा कि यहां यहां आकर हम धन्य हो गए. ऐसा नजारा हमको और कहीं देखने को नहीं मिलता है. हम लोगों से आग्रह करेंगे कि यहां आएं और संगम स्नान करें. वहीं श्रद्धालु भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि देश-विदेश में कहीं भी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है. बसंत पंचमी सुबह 5 बजे लगने के कारण उदियातिथि में स्नान हो रहा है.

किन्नर अखाड़े के साथ अन्य अखाड़े भी अमृत स्नान के लिए निकले. (Video Credit; ETV Bharat)

6:37 AM, 3 Feb 2025 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अमृत स्नान साधु-संतों के लिए बेहद अहम

निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज बसंत पंचमी की पूरे देश को बधाई देती हूं. यह पावन पर्व हम साधु-संन्यासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हमने इस मौके पर अमृत स्नान किया. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि जो मौनी अमावस्या पर घटना हुई है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है, लेकिन उन्हें यह सोचना चाहिए कहां बोलना है और कहां नहीं.

संतों के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

6:29 AM, 3 Feb 2025 (IST)

70 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भी देखा अमृत स्नान का नजारा

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर मेले में 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद हैं. साधु- संन्यासियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े हैं. आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी ने कहा आज के स्नान की भव्यता और दिव्यता विपक्ष और सनातन पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर तमाचा है. योगी जी की व्यवस्था बहुत अच्छी है. हम सब बहुत खुश हैं.

शाही अंदाज में घाट पर पहुंचे निरंजनी अखाड़े के संत. (Video Credit; ETV Bharat)

6:20 AM, 3 Feb 2025 (IST)

हाथों में तलवार-भाला लेकर रथ पर सवार हो कलाबाजी दिखाते संगम घाट पर पहुंचे संत

बसंत पंचमी पर महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के लिए महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संन्यासी और नागा संत गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में स्नान के लिए संगम पहुंचे. इसके बाद डुबकी लगाई. तय शेड्यूल के मुताबिक 5:00 बजे सुबह सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा उसके बाद निरंजनी अखाड़े के साधु संन्यासी और नागा पहुंचे. हाथ में तलवार, भाला और त्रिशूल लेकर कलाबाजी दिखाते हुए संत संगम घाट पर पहुंचे. घोड़े और सजी हुई बग्घियों में बैठे संत महात्मा और नागा संन्यासी मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते नजर आए. संगम घाट सनातन के रंग में रंगे आए. साधु-संन्यासियों को देखने के लिए बैरिकेड्स के दोनों तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े होकर उनके दर्शन कर रहे हैं. संन्यासियों के चरण रज को अपने माथे पर लगा रहे हैं.

शाही अंदाज में संत कर रहे स्नान. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज : महाकुंभ में आज बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. अखाड़ों ने तड़के से ही शाही अंदाज में स्नान शुरू कर दिया है. संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. अमृत स्नान के लिए अखाड़े अपने शिविर से निकलकर संगम की तरफ शाही अंदाज में पहुंचे. साधु-संन्यासियों ने हाथों में तलवार-भाला लेकर कलाबाजी भी दिखाई. पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने सबसे पहले डुबकी लगाई. इसके बाद जूना अखाड़े और किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संतों ने स्नान किया. फिर आह्वान अखाड़ा पहुंचा. कुल 13 अखाड़े एक के बाद अमृत स्नान कर रहे हैं. वहीं मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट पर पूरा जोर दिया जा रहा है. हेलिकॉप्टर के जरिए भीड़ की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा 2 हजार से अधिक सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. 90 से अधिक IPS अफसरों को भी भीड़ नियंत्रण में लगाया है. महाकुंभ मेले का आज 22वां दिन है. दोपहर 2 बजे तक 1.98 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. वहीं 13 जनवरी से 2 फरवरी तक कुल 34.97 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. आज कुल 3 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है.

LIVE FEED

5:30 PM, 3 Feb 2025 (IST)

रेलवे ने अब तक चलाई 44 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में वसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर रेलवे ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है. रेलवे की ओर से अब तक 44 स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

4:15 PM, 3 Feb 2025 (IST)

त्रिवेणी संगम में स्नान कर प्रसन्न हुए साधु संतों ने व्यवस्था को सराहा

महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी 13 अखाड़े पूरे राजसी अंदाज में अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे. उनके साथ अखाड़े के साधु संत संन्यासी महामंडलेश्वर सभी लोग सजधज कर पूरे उत्साह के साथ अमृत स्नान के लिए गए. अमृत स्नान करके वापस लौटे साधु संतों ने त्रिवेणी संगम तट पर शासन प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अखाड़ों के अमृत शाही स्नान की व्यवस्था बेहतरीन की गई थी. त्रिवेणी तट पर अखाड़ों के स्नान की इस बार ऐसी व्यवस्था की गई जैसा पहले नहीं की गई थी. वहीं अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी अमृत स्नान के लिए सरकार की तरफ से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है. इसके साथ ही राजस्थान से आए श्रीजी महाराज ने भी महाकुंभ में अमृत स्नान कर सभी व्यवस्थाओं की सराहना की.

2:58 PM, 3 Feb 2025 (IST)

अब तक 35 करोड़ ने किया स्नान

प्रयागराज में श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. पूरे देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु रोजाना करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान पर भी सुबह से ही करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम स्नान को पहुंचे. सोमवार की दोपहर 2 बजे तक 163.71 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसके साथ ही ही महाकुंभ के अब तक हुए 20 दिन में 34.97 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान का लाभ उठा चुके हैं.

12:50 PM, 3 Feb 2025 (IST)

संगम में 10 अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, बाकी बचे अखाड़े दोपहर 3 बजे तक लगाएंगे डुबकी

बसंत पंचमी पर अब तक 10 अखाड़े अमृत स्नान कर चुके हैं. बाकी बचे अखाड़े भी दोपहर 3 बजे तक अमृत स्नान कर लेंगे. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. संगम क्षेत्र में स्नान करने के बाद घाटों पर श्रद्धालुओं के बैठने और लेटने पर प्रतिबंध है. घुड़सवार पुलिस लगातार स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से घाट खाली करा रही है. भक्त से सुगमता से संगम में स्नान कर रहे हैं. हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयकारे गूंज रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीच-बीच में पुलिस बल को दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

संगम पर संतों का अमृत स्नान जारी है.
संगम पर संतों का अमृत स्नान जारी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- सनातन अजर-अमर रहेगा, मैं सनातन का उत्कर्ष देख रहा हूं

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बसंत पंचमी है. आज का दिन बेहद खास है. इसी के साथ होली भी आ रही है. हर कोई खुश है.सबको आनंद आ रहा है. मैं सनातन धर्म का उत्कर्ष देख रहा हूं. प्रयागराज से संदेश जा रहा है कि सभी सनातनी धर्मी एक हो जाएं. सनातन अजर-अमर रहेगा.

11:18 AM, 3 Feb 2025 (IST)

जानिए बसंत पंचमी के बाद अब किस-किस दिन होगा महाकुंभ का स्नान

बसंती पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान चल रहा है. पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को हुआ था. जबकि दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को था. इसी कड़ी में आज तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. महाकुंभ का चौथा स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन होगा. इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान होगा. इसी के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा.

12 फरवरी को होगा अगला स्नान.
12 फरवरी को होगा अगला स्नान. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:51 AM, 3 Feb 2025 (IST)

बसंत पंचमी पर बनारस में भी हजारों लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी, काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की कतार

धर्म-अध्यात्म की नगरी काशी में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हजारों की भीड़ जुटी है. लोगों ने विभिन्न घाटों पर मां गंगा को प्रणाम कर श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अस्सी घाट, केदार घाट, शीतला घाट, प्रयागराज घाट, दशाश्वमेध घाट, गायघाट सिंधिया घाट अन्य तमाम घाटों पर स्नान कर रहे हैं. दान भी कर रहे हैं. लोग बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कर रहे हैं. सुबह से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं. लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. हर-हर गंगे हर-हर महादेव के जयकारों से शहर गूंज रहा है. आज करीब 4 लाख लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं.

अधिवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां गंगा में स्नान किया. उसके बाद दान-पुण्य किया. मनीशा यादव ने बताया कि आज हम लोग बाबा के दर्शन करेंगे. श्रद्धालु राजन ने बताया कि पिछले 2 घंटे से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में खड़े हैं. हम बिहार से प्रयागराज में गए थे. वहां से फिर काशी पहुंचे हैं.

बनारस में भी गंगा स्नान के लिए जुटी भीड़.
बनारस में भी गंगा स्नान के लिए जुटी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:37 AM, 3 Feb 2025 (IST)

दिगम्बर अनी अखाड़े के संतों ने भी संगम में लगाई डुबकी

श्री दिगम्बर अनी अखाड़े के संत भी अखाड़ा मार्ग पर कलाबाजी दिखाते हुए घाट तक पहुंचे. इसके बाद विधि-विधान से स्नान किया. वहीं निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा कि सनातन परंपरा काफी प्राचीन है. दुनिया भर से सभी वैष्णव संगम पर आए हैं. निर्मोही अनी अखाड़े के गुरु-संत भी जुटे हैं. आज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है. इस पर्व की सभी को बधाई.

करतब दिखाते दिगम्बर अनी अखाड़े के संत.
करतब दिखाते दिगम्बर अनी अखाड़े के संत. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:02 AM, 3 Feb 2025 (IST)

हेलीकॉप्टर से कई बार भक्तों पर बरसाए गए फूल

प्रशासन की ओर से महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंचे लोगों पर हेलीकॉप्टर से कई बार फूलों की बारिश की गई.

हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल.
हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:54 AM, 3 Feb 2025 (IST)

क्राउड मैनेजमेंट के लिए रूट डायवर्जन लागू, दारागंज बक्शी बांध से संगम पहुंचे रहे भक्त

संगम घाट पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए शहर के एंट्री प्वाइंट काली सड़क पर डायवर्जन लागू किया गया है. श्रद्धालुओं को काली त्रिवेणी बांध से न ले जाकर अब उन्हें दारागंज बक्शी बांध के जरिए ले जाया जा रहा है.

रूट डायवर्जन लागू.
रूट डायवर्जन लागू. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:33 AM, 3 Feb 2025 (IST)

घाटों पर हर तरफ नजर आए संत, गूंजते रहे हर-हर गंगे के जयकारे

अमृत स्नान के दौरान संगम घाट पर संतों की भीड़ रही. हर तरफ हर-हर गंगे के जयकारे गूंजते रहे. संतों और नागा संन्यासियों का उत्साह देखने लायक था.

अमृत स्नान पर संतों का जमावड़ा.
अमृत स्नान पर संतों का जमावड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:33 AM, 3 Feb 2025 (IST)

विदेशी महिला भक्तों ने भी लगाई डुबकी, हाथ जोड़कर की प्रार्थना

बसंत पंचमी के स्नान पर केवल देश ही नहीं बल्कि काफी संख्या में विदेशी भक्त भी पहुंचे हैं. संगम मे डुबकी लगाने के बाद भक्तों ने प्रार्थना भी की.

विदेशियों ने भी की पूजा-अर्चना.
विदेशियों ने भी की पूजा-अर्चना. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान

संगम पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान. वह हाथ में त्रिशूल लिए नजर आईं.

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने भी किया स्नान. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:30 AM, 3 Feb 2025 (IST)

घोड़े पर सवार होकर जुलूस से रूप में घाट तक पहुंचे संत

अमृत स्नान के लिए संत घोड़े पर सवार होकर जुलूस के रूप में घाट तक पहुंचे.

अनोखे अंदाज में नजर आए साधु.
अनोखे अंदाज में नजर आए साधु. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:28 AM, 3 Feb 2025 (IST)

किन्नर अखाड़े के संतों ने बजाया शंख

किन्नर अखाड़े से जुड़े संतों ने भी लोगों का ध्यान खींचा. संगम में स्नान के दौरान संत हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए.

अमृत स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े से जुड़ी संत.
अमृत स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े से जुड़ी संत. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:13 AM, 3 Feb 2025 (IST)

अनोखे अंदाज में संगम घाट पर पहुंच रहे साधु-संन्यासी, नृत्यों से खींचा लोगों का ध्यान

अंतिम अमृत स्नान में नागा साधुओं ने त्रिवेणी तट पर अनोखे अंदाज में उपस्थिति दर्ज कराई. कुछ घोड़ों पर सवार तो कुछ पैदल ही निकले. शस्त्र प्रदर्शन और नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. महिला और पुरुष नागा साधुओं ने अपनी परंपराओं और जोश का प्रदर्शन किया. डमरू, भाले और तलवारों को के साथ स्नान के लिए पहुंचे.

9:03 AM, 3 Feb 2025 (IST)

सनातन के रंग में रंगे नजर आए विदेशी, बोले- महाकुंभ में आकर बहुत अच्छा लगा

तीसरे अमृत स्नान के लिए विदेशी भक्त भी काफी संख्या में पहुंचे हैं. वे उत्साह और उमंग के साथ महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. स्लोवेनिया के एक विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह यह उनका दूसरा महाकुंभ है. वह साल 2021 में भी आए थे. आज उनका जन्मदिन भी है. इस अवसर पर डुबकी लगाकर काफी अच्छा लगा. कुछ खास अनुभव भी हुए इसे बताने के लिए शब्द नहीं है. वहीं एक अन्य विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि लाखों लोग एक साथ स्नान कर रहे हैं. यह अविश्वसनीय है. हर-हर महादेव.

8:41 AM, 3 Feb 2025 (IST)

डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण बोले- आज की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था काफी बेहतर

महाकुंभ में चल रहे तीसरे शाही स्नान पर डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आज का भीड़ नियंत्रण काफी बेहतर है. व्यवस्था अच्छी है. सभी अखाड़ों से जुड़े साधु-संत आराम से स्नान कर रहे हैं. कई अखाड़ों ने स्नान कर लिया है. बाकी करने जा रहे हैं.

8:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

निर्मोही अनी अखाड़े के संत अमृत स्नान के लिए रवाना, आधे से अधिक अखाड़े कर चुके स्नान

निर्मोही अनी अखाड़े के संत भी अमृत स्नान के लिए रवाना हो चुके हैं. जूना अखाड़े के नागा साधु अमृत स्नान कर चुके हैं. एक-एक कर सभी अखाड़े स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. आधे से अधिक अखाड़े स्नान कर चुके हैं.

8:09 AM, 3 Feb 2025 (IST)

पर्यावरण बाबा ने की विश्व कल्याण की कामना, बोले- अधिक से अधिक पौधे लगाएं

मंडलेश्वर श्री अरुण गिरिजी महाराज को पर्यावरण बाबा के नाम से भी जाना जाता है. अमृत स्नान के लिए जाते समय उन्होंने कहा कि जीवन में हर एक दिन का महत्व है. आज बसंत पंचमी के दिन मैं पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता हूं. सनातन धर्म पूरे विश्व में फले-फूले. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पर्यावरण का ख्याल रखें. अधिक से अधिक पौधे लगाएं. 'मुहूर्त' और 'नक्षत्र' सभी के लिए एक जैसे हैं. जहां भी हों, स्नान कर लें, आपको आशीर्वाद मिलेगा.

8:00 AM, 3 Feb 2025 (IST)

लाखों की संख्या में संगम पर पहुंचे श्रद्धालु, विदेशी भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ

बसंत पंचमी पर संगम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे हैं. साधु-संन्यासियों के बीच आम श्रद्धालु न पहुंच सकें, इसके लिए जेटी लगाकर जाली से बैरिकेड किया गया है. सुबह करीब 6 बजे तक ही महानिर्वाणी, अटल, निरंजनी और आनंद अखाड़े से साधु-संतों ने स्नान कर लिया था. बाकी अखाड़े अभी कर रहे हैं. वहीं विदेशी भक्तों संमम पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

7:49 AM, 3 Feb 2025 (IST)

अमृत स्नान के लिए नहीं पहुंचीं ममता कुलकर्णी, आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी बोले- किन्नर अखाड़ा हमेशा एक रहेगा

किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी संगम स्नान के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर हम सब बेहद खुश हैं. किन्नर अखाड़ा हमेशा एक था. आज भी है, और आगे भी रहेगा. वहीं ममता कुलकर्णी स्नान के लिए नहीं पहुंचीं. आचार्य के अनुसार उनकी तबीयत खराब है.

7:45 AM, 3 Feb 2025 (IST)

हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाए गए फूल, प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़

बसंत पर पंचमी पर चल रहे तीसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से जरिए फूलों की बारिश की गई. प्रयागराज जंक्शन पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.

7:40 AM, 3 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी तड़के 3.30 बजे से ही अफसरों से ले रहे पल-पल की अपडेट

बसंत पंचमी का अमृत स्नान 4.30 बजे से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तड़के 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं. सीएम आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.

7:32 AM, 3 Feb 2025 (IST)

राजाओं की तरह रथ से निकले संत, आगे-आगे चल रही नागाओं की सेना

महाकुंभ में बसंत पंचमी के स्नान पर अखाड़े शाही अंदाज में घाट तक पहुंचे. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, श्री पंचायती अटल अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, श्री पंचायती आवाहन अखाड़ा, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन और अग्नि अखाड़ा के साथ ही किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संत शिविर से निकल कर संगम की तरफ बढ़े. सभी अखाड़ों के साधु-संत महंत महामंडलेश्वर राजाओं की तरह अपने अपने रथ पर सवार होकर निकले. अखाड़े के महामंडलेश्वर के रथ के आगे आगे नागाओं की सेना अस्त्र-शस्त्र लेकर आगे आगे चल रही थी.

7:24 AM, 3 Feb 2025 (IST)

महंत रवींद्रपुरी ने श्रद्धालुओं से की अपील, कहा- जिस घाट पर पहुंचें, वहीं कर लें गंगा स्नान, संगम का क्षेत्र 5 कोस तक

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो महाकुंभ में पहुंचने के बाद गंगा किनारे जिस भी घाट पर पहुंचे वहीं अमृत स्नान कर लें. प्रयागराज में संगम का क्षेत्र पांच कोस का माना जाता है. नागवासुकि से लेकर दारागंज,झूंसी और छतनाग क्षेत्र के हर घाट पर स्नान करने पर एक समान ही पुण्य प्राप्त होता है. बसंत पंचमी पर स्नान के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण और पुलिस की ओर से भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नंद गिरी महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी का पावन पर्व मां सरस्वती की आराधना का दिन है. इसके साथ ही इस दिन से बसंत ऋतु की भी शरुआत मानी जाती है. महाकुंभ में श्रद्धालु गंगा त्रिवेणी में स्नान करने के बाद मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा पाठ कर उनकी आरती उतांरे. जिन्हें सरस्वती माता का बीज मंत्र आता है, वह उसका जप करें या जिन्हें मां सरस्वती के मंत्र गीत जो कुछ भी पता है वो उसे जपें. जो लोग मंत्र या सरस्वती चालीसा का पाठ नहीं कर सकते हैं वो यूट्यूब की मदद से मंत्र सुनकर भी मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

महंत रवींद्रपुरी
महंत रवींद्रपुरी (Photo Credit; ETV Bharat)

7:11 AM, 3 Feb 2025 (IST)

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि बोले- सनातन संस्कृति सभी को अपना परिवार मानती है

जूना अखाड़े के साधु-संत भी शाही अंदाज में संगम पहुंचे. अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि सनातन संस्कृति सभी को अपना परिवार मानती है, पूरे विश्व को अपना परिवार मानती है. सभी एक हैं. हमारी यह डुबकी सनातन के उस सत्य को बताने के लिए है कि हम सभी अलग-अलग संप्रदायों में बंटे हुए हैं, लेकिन मनुष्य एक हैं. हम सभी भारतीय एक हैं. यहा सामाजिक समरसता का पर्व है. बसंत पंचमी पर लोक कल्याण के लिए मैं डुबकी लगाने जा रहा हूं. भारत का मंगल हो. भारत का कल्याण हो.

जूना अखाड़े के संत भी अमृत स्नान के लिए पहुंचे. (Video Credit; ETV Bharat)

7:00 AM, 3 Feb 2025 (IST)

नाचते-गाते संगम पहुंचे किन्नर अखाड़े के संत, श्रद्धालु बोले- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा

तीसरे अमृत स्नान पर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. घाटों पर लोग स्नान कर रहे हैं. आने वाले श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाकर नाचते गाते नजर आ रहे हैं. किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संत भी नाचते-गाते संगम पहुंचे. कहा कि यहां यहां आकर हम धन्य हो गए. ऐसा नजारा हमको और कहीं देखने को नहीं मिलता है. हम लोगों से आग्रह करेंगे कि यहां आएं और संगम स्नान करें. वहीं श्रद्धालु भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि देश-विदेश में कहीं भी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है. बसंत पंचमी सुबह 5 बजे लगने के कारण उदियातिथि में स्नान हो रहा है.

किन्नर अखाड़े के साथ अन्य अखाड़े भी अमृत स्नान के लिए निकले. (Video Credit; ETV Bharat)

6:37 AM, 3 Feb 2025 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अमृत स्नान साधु-संतों के लिए बेहद अहम

निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज बसंत पंचमी की पूरे देश को बधाई देती हूं. यह पावन पर्व हम साधु-संन्यासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हमने इस मौके पर अमृत स्नान किया. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि जो मौनी अमावस्या पर घटना हुई है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है, लेकिन उन्हें यह सोचना चाहिए कहां बोलना है और कहां नहीं.

संतों के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

6:29 AM, 3 Feb 2025 (IST)

70 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भी देखा अमृत स्नान का नजारा

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर मेले में 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद हैं. साधु- संन्यासियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े हैं. आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी ने कहा आज के स्नान की भव्यता और दिव्यता विपक्ष और सनातन पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर तमाचा है. योगी जी की व्यवस्था बहुत अच्छी है. हम सब बहुत खुश हैं.

शाही अंदाज में घाट पर पहुंचे निरंजनी अखाड़े के संत. (Video Credit; ETV Bharat)

6:20 AM, 3 Feb 2025 (IST)

हाथों में तलवार-भाला लेकर रथ पर सवार हो कलाबाजी दिखाते संगम घाट पर पहुंचे संत

बसंत पंचमी पर महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के लिए महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संन्यासी और नागा संत गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में स्नान के लिए संगम पहुंचे. इसके बाद डुबकी लगाई. तय शेड्यूल के मुताबिक 5:00 बजे सुबह सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा उसके बाद निरंजनी अखाड़े के साधु संन्यासी और नागा पहुंचे. हाथ में तलवार, भाला और त्रिशूल लेकर कलाबाजी दिखाते हुए संत संगम घाट पर पहुंचे. घोड़े और सजी हुई बग्घियों में बैठे संत महात्मा और नागा संन्यासी मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते नजर आए. संगम घाट सनातन के रंग में रंगे आए. साधु-संन्यासियों को देखने के लिए बैरिकेड्स के दोनों तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े होकर उनके दर्शन कर रहे हैं. संन्यासियों के चरण रज को अपने माथे पर लगा रहे हैं.

शाही अंदाज में संत कर रहे स्नान. (Video Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Feb 3, 2025, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.