दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'वॉर 2' में हुई इस कन्नड़ एक्टर की एंट्री, ऋतिक रोशन के भाई के रोल में आएंगे नजर! - Hrithik Roshan War 2 - HRITHIK ROSHAN WAR 2

Dhruva Sarja in Hrithik Roshan War 2: ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 में कन्नड एक्टर ध्रुव सरजा नजर आ सकते हैं. वे ऋतिक रोशन के भाई के रोल में दिख सकते हैं.

Hrithik Roshan War 2
ऋतिक रोशन वॉर 2 (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 6:23 PM IST

मुंबई:ध्रुव सरजा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक्टिंग कई लोग दीवाने हैं, फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'केडी- द डेविल' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है दरअसल एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फिल्मी गलियारों में चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नड एक्टर ध्रुव सरजा की ऋतिक रोशन स्टारर वॉर 2 में एंट्री हो सकती है.

'वॉर 2' से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चर्चा में हैं कि ध्रुव सरजा को आगामी एक्शन थ्रिलर- वॉर 2 में एक रोल ऑफर किया गया है. निर्देशक अयान मुखर्जी 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल देने की तैयारी कर रहे है. फिल्म में ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और शबी अहलूवालिया जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. अब रिपोर्ट्स का दावा है कि ध्रुव को 'वॉर 2' के लिए चुना गया है. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन खबरों के मुताबिक पोगारू एक्टर 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के भाई का रोल प्ले कर सकते हैं.

शाहरुख-सलमान का हो सकता है कैमियो

2019 की फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभाई थी. उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने स्क्रीन शेयर की थी जो कि उनके फैंस के लिए डबल डोज की तरह था. वहीं अब इसके सीक्वल में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं और इसमें कन्नड़ एक्टर ध्रुव की एंट्री की भी अफवाह है. इसके साथ ही खबरों की मानें तो सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान भी 'वॉर 2' में कैमियो कर सकते हैं. अगर ऐसा है तो यह फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा.

ध्रुव सरजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे दो फिल्मों 'मार्टिन' और 'केडी- द डेविल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें मार्टिन अक्टूबर 2024 और केडी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी. 'मार्टिन' को एपी सरजा ने निर्देशित किया है दूसरी ओर 'केडी-द डेविल' का निर्देशन प्रेम ने किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details