हैदराबाद :इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है. इस हफ्ते साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. वहीं, इस हफ्ते हालिया रिलीज फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में इस हफ्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन करने आ रही हैं. आइए जानते हैं तमिल सुपरस्टार सूर्या की वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही कंगुवा समेत कौन-कौन सी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही हैं.
- बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली टाइटल्स
कंगुवा
तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म कगुंवा आगामी 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. कंगुवा साल 2024 की सबसे बड़े बजट (300 करोड़ रुपये से पार) फिल्म बताई जा रही है, जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया है. इस मेकर्स का कहना है कि फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लिमिटेड शो में 50 लाख की कमाई कर ली है.
द साबरमती रिपोर्ट
साल 2002 के गोधरा ट्रेन कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को इस 15 नवंबर को थिएटर में आ रही है. फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अहम रोल में हैं. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है.
ग्लेडिएटर II
डायरेक्टर रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म ग्लेडिएटर II आगामी 15 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. पॉल मेस्कल, डेंजल वॉशिंगटन, पेड्रो पास्कल और कॉनी नीलसन स्टारर फिल्म ग्लेडिएटर II 300 मिलियन डॉलर के बजट में बनी फिल्म है. अगर आप एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप इसे देख सकते हैं. ग्लेडिएटर II इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी.
रेड वन
पूर्व रेसलर रॉक (ड्वाने जॉनसन), क्रिस इवांस, कीरमन शिपिका और लूसी ल्यू स्टारर एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म रेड वन इस 15 नवंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर पर रिलीज होगी. जैक कैस्डन ने फिल्म का निर्देशन किया है.
स्मॉल थिंग्स लाइक दीस
फिल्म ओपेनहाइमर से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी स्टारर फिल्म स्मॉल थिंग्स लाइक दीस इस 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे टिम मिलेंट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म कहानी क्लेयर कीगन के नॉवल एंडा वॉल्श (2021) से लिया गया है.
- OTT पर आने वाले टाइटल्स