नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. केजरीवाल ने कहा कि योगी ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है. दिल्ली में 11 गैंगस्टर सक्रिय हैं, जो अलग-अलग हिस्सों को नियंत्रित कर रहे हैं. व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है, गंगवार हो रहे हैं, और महिलाओं व बच्चों का अपहरण आम हो गया है. लोग डर के साए में जी रहे हैं. योगी को गृह मंत्री अमित शाह को बताना चाहिए कि किस तरीके से अपराध रोका जाता है.
दिल्ली की कानून-व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है और गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर योगी जी ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधार दी है और गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है, तो उन्हें अमित शाह जी को समझाना चाहिए कि यह काम कैसे किया जाता है.
अमित शाह का कानून-व्यवस्था के बजाय दूसरी चीजों पर ध्यान : अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय विधायकों को खरीदने और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह अमित शाह को यह सिखाएं कि दिल्ली को गैंगस्टरों के चंगुल से कैसे मुक्त कराया जाए.
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/5jqaGisdyS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2025
ये भी पढ़ें :