मुंबई : कंगना रनौत थप्पड़ कांड का मामला गरमाजा जा रहा है. एक तरफ एक्ट्रेस को सपोर्ट मिल रहा तो सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को सही ठहरा रहे हैं. कंगना रनौत को इस मामले में चुनिंदा एक्टर्स के सपोर्ट करने के बा अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन और उनके पिता शेखर सुमन समेत अनुपम खेर उनके सौतेले बेटे सिकंदर खेर ने उन्हें सपोर्ट किया है.
अध्ययन सुमन का रिएक्शन
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने पहले तो इस सवाल से बचते नजर आए और फिर कहा, उस महिला को अपना पर्सनल गुस्सा पब्लिकली नहीं निकालना चाहिए था, जोकि गलत है. वहीं, शेखर सुमन ने कहा है कि यह गलत है, वो अब सांसद हैं, जो भी हुआ निंदनीय है, अगर आप किसी का विरोध करना चाहते हैं, तो उसका एक अलग तरीका भी हो सकता है, पब्लिकली ये ठीक नहीं लगता. बता दें, अध्यन और शेखर सीरीज हीरामंडी में दिख रहे हैं.
क्या है कंगना रनौत का थप्पड़ कांड?
बता दें, बीती 6 जून को कंगना रनौत अपने घर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उन्हें एक सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था. महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने इस थप्पड़ के पीछे की वजह कंगना रनौत का एक विवादित बयान बताया. कुलविंदर ने दावा किया कि किसान आंदोलन में उनकी मां और कई महिलाओं ने हिस्सा लिया था और कंगना ने कहा था कि ये महिलाएं 100-100 रुपये लेकर वहां बैठी थी. अब कंगना रनौत का थप्पड़ कांड पूरे देश में चर्चित है.