मुंबई:बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहती हैं और जब से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है तब से आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी ज्यादा चलने लगा है. अब हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे बीफ खाने के आरोप का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'मैं बीफ या किसी अन्य प्रकार के रेड मीट नहीं खाती हूं, यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मैं कई सालों से योगिक और आयुर्वेदिक लाइफ स्टाइल को फॉलो और उसका प्रमोशन कर रही हूं. अब ऐसी स्ट्रैटजी मेरी इमेज धूमिल करने के लिए काम नहीं करेंगी. मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम.
कंगना ने कांग्रेस नेता को दिया जवाब
पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया था कि कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वह बीफ खाती हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता शाइना एनसी ने वडेट्टीवार के कमेंटस् की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'विजय वडेट्टीवार महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के नेता हैं जो विचारधारा से इतने कमजोर हैं कि उनमें यह कहने का साहस है कि कंगना रनौत को टिकट दिया गया क्योंकि वह गोमांस खाती हैं. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की बेतुकी टिप्पणियां की हैं.' उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस 'महिला विरोधी' है. कांग्रेस नेता के इस बयान का कंगना ने एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जवाब दिया.