दीपिका पादुकोण ने कल्कि 2898 एडी में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनके लिए पर्सनली और कमर्शियली लेवल पर एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था. मैंने इससे काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि वे दुनिया को फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. नाग अश्विन ने बेहतरीन काम किया है.
Kalki 2898 AD Pre Release: प्रभास, बिग बी और कमल हासन की तिकड़ी ने मचाया धमाल, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दीपिका ने लूटी लाइमलाइट - Kalki 2898 AD - KALKI 2898 AD
Published : Jun 19, 2024, 6:45 PM IST
|Updated : Jun 19, 2024, 8:50 PM IST
मुंबई:प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898' एडी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस साई-फाई माइथोलॉजिकल फिल्म में प्रभास, अमिताब बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म की रिलीज डेट 27 जून है उससे पहले मेकर्स ने इसकी एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए कल्कि 2898 एडी का प्री रिलीज इवेंट मुंबई में आयोजित किया. जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और डायरेक्टर नाग अश्विन मौजूद रहे. इवेंट बाहुबली में प्रभास के को एक्टर रहे राणा दग्गूबाती ने होस्ट किया. उन्होंने बिग बी, कमल हासन, दीपिका और प्रभास से फिल्म से जुड़े उनके एक्सपीरियंस के बारे में बात की. वहीं इवेंट का मेन अट्रेक्शन रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जो अपने बेबी बंप के साथ पहुंचीं. एक बात तो तय है फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रीएट कर दिया है.
LIVE FEED
दीपिका पादुकोण ने बताया फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस
राणा दग्गूबाती ने संभाली मंच पर कमान
इवेंट की शूरूआत राणा दग्गूबाती ने की, उन्होंने होस्ट के रूप में मंच पर कमान संभाल ली है. सबसे पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन का स्वागत किया. जिनकी एंट्री स्क्रीन पर उनके फिल्म में कैरेक्टर अश्वत्थामा के इंट्रो से हुई. जैसे ही अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर कदम रखा पूरा हॉल तालीयों से गूंज उठा. उसके बाद राणा ने कमल हासन को मंच पर बुलाया. इनके बाद प्रभास और दीपिका को भी मंच पर इनवाइट किया गया. जहां दीपिका अपने कैरेक्टर में ही पहुंचीं. क्योंकि उनका बेबी बंप साफ तौर पर दिखाई दे रहा था.
मुंबई में कल्कि 2898 एडी प्री रिलीज इवेंट का मंच तैयार
मुंबई में कल्कि 2898 एडी के प्री-रिलीज इवेंट के लिए मंच तैयार हो गया है. कल्कि 2898 एडी की रिलीज से पहले, पूरे मुंबई में प्रभास स्टारर फिल्म के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. वैजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मंच की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें फिल्म के पोस्टर्स लगाए गए हैं.