बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फैमिली संग मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर दिखें. सुपरस्टार फैमिली को अपनी फैमिली के साथ कार से उतरकर पोलिंग बूथ की ओर जाते हुए देखा गया. शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालें.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: हाई सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ पर सलमान खान स्पॉट, फैमिली संग SRK ने डाला वोट - MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTIONS 2024
By ETV Bharat Entertainment Team
Published : Nov 20, 2024, 12:30 PM IST
|Updated : Nov 20, 2024, 6:04 PM IST
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान आज 20 नवंबर की सुबह से जारी है. वहीं, बॉलीवुड सितारे आज सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच अपना वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अक्षय कुमार से सोनू सूद समेत कई स्टार्स ने सुबह-सुबह ही मतदान किया. बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले सेलेब्स हैं, जो वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थें. अब सलमान खान की फैमिली ने मतदान किया है और मतदान के बाद उन्हें पोलिंग बूथ के बाहर स्पॉट किया गया. आइए एक नजर डालते हैं उन बी-टाउन सेलेब्स पर, जिन्हें पोलिंग बूथ के बाहर कैमरे में कैद किया गया, साथ ही उन सितारों पर भी नजर डालेंगे, जिन्होंने अपने मताधिकार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है...
LIVE FEED
फैमिली संग वोट डालने पहुंचे SRK
-
#WATCH | Mumbai | Actor Shah Rukh Khan and his wife Gauri Khan, daughter & actor Suhana Khan and son Aryan Khan leave after casting their vote for #MaharashtraAssemblyElections2024. pic.twitter.com/ylCozqbn8c
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए टाइगर श्रॉफ का वोट
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट दिया. वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर टाइगर श्रॉफ अपने नन्हे फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते दिखें. इसके बाद उन्होंने पैप्स को इंक फिंगर शो करते हुए पोज दिए.
अनन्या पांडे ने फैमिली संग दिया वोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने पिता-एक्टर चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. पांडे फैमिली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद पांडे फैमिली ने अपने इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते हुए एक साथ पैपराजी को पोज दिए.
-
#WATCH | Actor Ananya Panday, her mother Bhavna Panday and father, actor Chunky Panday cast their vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/yq2jqrWksK
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मैं ऐसी सरकार की उम्मीद करता हूं जो...- रजत कपूर
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए एक्टर रजत कपूर ने अपना मतदान दिया. अपना वोट डालने के बाद रजत कपूर ने कहा, 'मुंबई में हमेशा से ही मतदान प्रतिशत कम रहा है, यह मुंबई की परंपरा है. यह संभव है कि लोग इस बात से निराश हों कि उन्होंने किसी को वोट दिया लेकिन उनका नतीजा उस तरह नहीं निकला जैसा उन्हें चाहिए था. मैं ऐसी सरकार की उम्मीद करता हूं जो सक्रिय, जनहितैषी और समावेशी हो'.
-
#WATCH | After casting his vote for #MaharashtraElections2024, actor Rajat Kapoor says, "... Mumbai has been low on it (voting percentage) always, its a tradition with Mumbai... It's possible that people are disappointed that they vote for somebody but it does not end up where it… pic.twitter.com/DvZxETkZ6L
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सलमान खान ने दिया वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचें. वोट डालने के बाद सलमान खान वहां मौजूद फैंस का अभिवादन किया. इसके बाद ने फैंस फ्लाइंग किस करते हुए अपनी कार की ओर चले गए. ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में भाईजान काफी स्मार्ट लग रहे थे.
पोलिंग बूथ के बाहर आमिर खान की मां-बहन स्पॉट
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और बेटे जुनैद के बाद, उनकी मां और बहन भी वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंची. सुपरस्टार की मां को व्हील चेयर पर देखा गया. अपनी कार में बैठने से पहले दोनों ने पैपराजी को पोज दिए.
वोटिंग इंक दिखाते हुए संजय कपूर ने दिए पोज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने मुंबई में वोट डाला. इंक फिंगर दिखाते हुए मीडिया को पोज दिए.
फैमिली संग श्रद्धा कपूर ने दिया वोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी मां शिवांगी कोल्हापुरे, आंटी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और भाई सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पोलिंग बूथ के बाहर दिखीं. वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ने फैमिली संग पैपराजी को पोज दिए.
-
#WATCH | Actor Shraddha Kapoor with her mother Shivangi Kolhapure, aunt & actor Padmini Kolhapure and brother Siddhanth Kapoor cast their vote in #MaharashtraElection2024, in Mumbai pic.twitter.com/xq826Jzt8a
— ANI (@ANI) November 20, 2024
जावेद अख्तर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने दिया वोट
मशहूर स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने वोट दिया. वोट के बाद पूनम ढिल्लों ने इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते दिखीं.
-
#WATCH | Lyricist Javed Akhtar cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/WlJRqhcyLj
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट डालने के बाद रिद्धि डोगरा का बयान
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के बाद एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कहा, 'हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हम बहुत खुश हैं. स्क्रीनिंग के लिए हमारे यहां इतने सम्मानित अतिथि मौजूद हैं. प्रधानमंत्री का हमारी फिल्म की सराहना करना सर्वोच्च पुरस्कार और सम्मान के बराबर है'.
-
#WATCH | Delhi: After the screening of her film 'The Sabarmati Report', actor Riddhi Dogra says, "We are very happy with the response we are getting. We have such esteemed guests present here for the screening... The Prime Minister appreciating our film is the reward and honour… pic.twitter.com/GwpzqhsCms
— ANI (@ANI) November 20, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए टैक्स-फ्री करने के लिए एकता कपूर का बयान
'द साबरमती रिपोर्ट' को चार राज्यों में टैक्स-फ्री घोषित किए जाने पर फिल्म मेकर एकता कपूर ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक राज्य इस फिल्म को टैक्स-फ्री करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें',
-
ॉ#WATCH | Delhi: On 'The Sabarmati Report' being declared tax-free in four states, Producer Ekta Kapoor says, "... I would like more and more states to make the film tax-free so that more and more people watch it." pic.twitter.com/tWTRxj55KY
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड के पावरपैक कपल सैफ अली खान और करीना कपूर वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट डालने के बाद कपल अपनी कार की ओर तेजी से जाते हुए पैप्स ने कैमरे में कैद किया.
-
#WATCH | Actors Saif Ali Khan and Kareena Kapoor leave a polling booth in Mumbai after casting their vote for #MaharashtraElections2024. pic.twitter.com/4GsZROSdXp
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रोहित शेट्टी ने डाला वोट
निर्देशक रोहित शेट्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट दिया. इसके बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाकर पैपराजी को पोज दिए. रोहित शेट्टी ने कहा, 'हमें वोट देना है और हम सभी को वोट देना चाहिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है'.
-
#WATCH | Director Rohit Shetty shows his inked finger after casting his vote at a polling station in Mumbai for #MaharashtraAssemblyElection
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Director Rohit Shetty says "We have to vote and we all should vote, that is very important." pic.twitter.com/CaMDZsKals
मनीष मल्होत्रा ने अपने मताधिकार का किया
देश के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे.
-
#WATCH | Fashion Designer Manish Malhotra arrives to cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/ZMeSwHRkjR
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड की 'धकाधक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने वोट दिया. वोट डालने के बाद बॉलीवुड हसीना ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ अपनी वोटिंग इंक फिंगर शो करते हुए पैप्स को पोज दिए.
-
#WATCH | Actor Madhuri Dixit cast her vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/IW3LnBKAkj
— ANI (@ANI) November 20, 2024
आमिर खान के बेटे ने दिया वोट
आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के बाद उनके बेटे-एक्टर जुनैद खान ने भी महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद स्टार को पोलिंग बूथ से बाहर आते हुए देखा गया.
-
#WATCH | Actor Junaid Khan cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/0Smjjdz4O0
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी है- सिंगर राहुल वैद्य
सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी-टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मुंबई के एक मतदान केंद्र से बाहर निकलते हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार ने कहा, 'वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी है. यह छुट्टी का दिन नहीं है. यह कुछ मिनटों का मामला है. यह दिन हर पांच साल में एक बार आता है. तो प्लीज अपने अधिकार का प्रयोग करें'.
-
#WATCH | Singer Rahul Vaidya and his wife, actor Disha Parmarsays, "... It is everyone's responsibility to vote. It is not a vacation day... It's a matter of a few minutes. This day comes once every five years. Please exercise your right..." https://t.co/Za8TL8clbh pic.twitter.com/mfNAkxvjq3
— ANI (@ANI) November 20, 2024
अक्षय कुमार के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी दिया वोट
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बाद आज दोपहर को उनकी पत्नी-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना वोट देने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंची. ब्लैक सनग्लासेस और बेज कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
-
#WATCH | Actor Twinkle Khanna leaves a polling booth in Mumbai after casting her vote for the #MaharashtraAssemblyElections2024. pic.twitter.com/MmgtrTZDEL
— ANI (@ANI) November 20, 2024
अर्जुन कपूर समेत इन सेलेब्स ने भी दिया वोट
'सिंघम अगेन' एक्टर अर्जुन कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव2024 के लिए वोट दिया. इनके अलावा, ईशा कोप्पिकर, बेटी ईशा के साथ हेमा मालिनी, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा, सिंगर कैलाश खेर, तुषार कपूर, बेटी मेघना के साथ गुलजार समेत कई सितारे वोट देने मतदान केंद्र पर नजर आए.
-
#WATCH | Actor Arjun Kapoor cast his vote for the #MaharashtraAssemblyElections2024 at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/b2ylqcx8zn
— ANI (@ANI) November 20, 2024
'वोट देना आपकी जिम्मेदारी है- रणबीर कपूर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड के कूल एक्टर रणबीर कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. रणबीर कपूर ने कहा, 'वोट देना आपकी जिम्मेदारी है. प्लीज आएं और वोट करें'.
-
#WATCH | Mumbai: Actor Ranbir Kapoor says, "It is your responsibility to vote. Please come and vote..." https://t.co/P7JmVgZI8m pic.twitter.com/4dPXqqqUCt
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सलमान खान के भाई ने डाला वोट
सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. सोहेल खान मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि जो भी निर्वाचित हो वह बांद्रा से उसी तरह प्यार करे जिस तरह बांद्रा के सभी निवासी उनसे प्यार करते हैं. मतदान एक जिम्मेदारी है. मैं सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करता हूं क्योंकि हम ही हैं जिन्होंने अपने राजनेताओं को चुना है. अगर हम वोट नहीं करेंगे तो यह हमारी गलती होगी'.
-
#WATCH | Actor Sohail Khan says, "... I wish whoever gets elected loves Bandra the way all residents of Bandra love it... Voting is a responsibility. I appeal to everyone to increase the voting percentage because we are the ones who chose our politicians. It will be our fault if… https://t.co/TsqXbXwi1e pic.twitter.com/KrhMfIky4w
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट डालने के बाद राकेश रोशन हुए स्पॉट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए के लिए एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने पंसदीदा नेता को वोट दिया. वोट डालने के बाद एक्टर मीडिया से रूबरू हुए उन्हें इंक फिंगर शो करते हुए पोज दिए.
-
#WATCH | Director Rakesh Roshan cast his vote for the #MaharashtraAssemblyElections2024 at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/op4NytdVLf
— ANI (@ANI) November 20, 2024
गोविंदा ने डाला वोट
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा अपना वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. वोट डालने के बाद एक्टर ने पैपराजी को पोज दिए. वहीं, पैपराजी ने उनके पैर के बारे में पूछा, जिस पर एक्टर ने कहा कि उनके पैर की हालत पहले से काफी बेहतर है. बता दें कुछ महीने पहले गलती से फायरिंग होने के कारण एक्टर के पैर में चोट लग गई थी.
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने दिया वोट
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए के लिए अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद कपल ने हंसी-खुशी पैपराजी को पोज दिए. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने कहा, ' प्लीज वोट करें. यह बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम वोट नहीं करते हैं तो हम बैठकर सरकार की शिकायत नहीं कर सकते. नागरिक होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है'.
-
#WATCH | Mumbai: Actors Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani say, "... Please vote. It is very important... We cannot sit and complain if we do not vote. As citizens, this is our responsibility... The facilities at this voting centre are very good and quick..." https://t.co/vZDYcoQ3DP pic.twitter.com/7GhDJQe1Bz
— ANI (@ANI) November 20, 2024
नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता ने दिया वोट
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर देखी गईं. एक्टर की पत्नी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए सुनीता आहूजा ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि सभी लोग बाहर आएं और मतदान करें... जो भी आए (सत्ता में आए) उसे अच्छा आए, अच्छा काम करें और लोगों की सेवा करनी चाहिए'.
-
#WATCH Mumbai: Sunita Ahuja, wife of actor and Shiv Sena leader Govinda, says, "... I want all people to come out and vote... whoever comes (to power) should do good and serve the people..." https://t.co/gdxBaYCx3y pic.twitter.com/ExEsONX9AL
— ANI (@ANI) November 20, 2024
'अगर कोई आज वोट नहीं दिया तो...' - अनुपम खेर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने वाले दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने बुधवार को लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के 'कूल' पहलू के बारे में बताने की कोशिश की.
मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अनुपम खेर ने कहा, 'सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है. अधिकारी सभी के साथ बहुत अच्छे हैं. स्वतंत्र देश में चुनाव से बड़ा कोई उत्सव नहीं है. आम आदमी वोट डालने से पहले अपनी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखता है'.
उन्होंने कहा, 'अगर कोई आज वोट नहीं करता है, तो उन्हें अगले पांच साल तक कोई भी शिकायत करने का अधिकार नहीं है. क्योंकि प्रजातंत्र ने आपको अधिकार दिया है कि आप अपने पसंदीदा नेता को चुने. तो इसका हर नागरिक को उपयोग करना चाहिए'.
-
#WATCH | Actor Anupam Kher says, "Everything is very well organised... The officials are very nice to everyone... There is no bigger celebration in an independent country than elections... The common man keeps in mind his daily needs before he casts his vote... If someone does… https://t.co/ehhXYO2Z2M pic.twitter.com/gGP3peBTTs
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट के बाद जॉन अब्राहम संग फैन ली सेल्फी
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर देखा गया. एक्टर ने ब्लैक कलर का कैजुअल ड्रेस पहना था. एक्टर ने वोट डालने के बाद फैंस संग सेल्फी भी खिंचवाई.
हम सबका फर्ज बनता है वोट करना- कार्तिक आर्यन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू होने पर बॉलीवुड भूल भुलैया 3 एक्टर कार्तिक आर्यन को एक मतदान केंद्र पर देखा गया. मीडिया से बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने नागरिकों को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, 'हम सबका फर्ज बनता है वोट करना. तो आप सब जाएं और वोट करें'.
वोट डालने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने वोटिंग इंक फिंगर को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, 'मतदान डन'.
सुनील शेट्टी ने दिया वोट
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपना वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचें. वोट डालने के बाद 'हेरा-फेरी' एक्टर ने अपना वोटिंग इंक दिखाते हुए पैपराजी को पोज दिए.
-
#WATCH | Maharashtra: Actor Sunil Shetty cast his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/8ZRfefoztV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
रितेश-जेनेलिया ने भी किया मतदान
बॉलीवुड के स्वीट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया को भी पोलिंग बूथ के बाहर देखा गया. सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ के अंदर से रितेश और जेनेलिया का वोट डालते हुए तस्वीर सामने आई है. वोट डालने के बाद कपल ने अपनी इंक फिंगर शो करते हुए पैपराजी को पोज दिए.
वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए रितेश देशमुख ने राज्य किसकी सरकार बनेगी, उस पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी अपनी सरकार बनाने जा रही है...मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं'. वहीं, जेनेलिया डिसूजा ने कहा, 'हर किसी को वोट डालने का अधिकार है. लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं'.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने डाला वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान पोलिंग बूथ पहुंचें. पैपराजी ने उन्हें कार से उतरकर पोलिंग बूथ की ओर जाते देखा. फिल्म मेकर ने वोट डालने के बाद अपना फिंगल फ्लॉन्ट करते हुए पैप्स को पोज दिए.
आमिर खान की एक्स वाइफ टीना दत्ता ने दिवा वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ टीना दत्ता को पोलिंग बूथ के बाहर देखा गया. वोट डालने के बाद उन्होंने फिंगर शो करते हुए पैप्स को पोज दिए.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान आज 20 नवंबर की सुबह से जारी है. वहीं, बॉलीवुड सितारे आज सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच अपना वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अक्षय कुमार से सोनू सूद समेत कई स्टार्स ने सुबह-सुबह ही मतदान किया. बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले सेलेब्स हैं, जो वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थें. अब सलमान खान की फैमिली ने मतदान किया है और मतदान के बाद उन्हें पोलिंग बूथ के बाहर स्पॉट किया गया. आइए एक नजर डालते हैं उन बी-टाउन सेलेब्स पर, जिन्हें पोलिंग बूथ के बाहर कैमरे में कैद किया गया, साथ ही उन सितारों पर भी नजर डालेंगे, जिन्होंने अपने मताधिकार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है...
LIVE FEED
फैमिली संग वोट डालने पहुंचे SRK
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फैमिली संग मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर दिखें. सुपरस्टार फैमिली को अपनी फैमिली के साथ कार से उतरकर पोलिंग बूथ की ओर जाते हुए देखा गया. शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालें.
-
#WATCH | Mumbai | Actor Shah Rukh Khan and his wife Gauri Khan, daughter & actor Suhana Khan and son Aryan Khan leave after casting their vote for #MaharashtraAssemblyElections2024. pic.twitter.com/ylCozqbn8c
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए टाइगर श्रॉफ का वोट
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट दिया. वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर टाइगर श्रॉफ अपने नन्हे फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते दिखें. इसके बाद उन्होंने पैप्स को इंक फिंगर शो करते हुए पोज दिए.
अनन्या पांडे ने फैमिली संग दिया वोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने पिता-एक्टर चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. पांडे फैमिली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद पांडे फैमिली ने अपने इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते हुए एक साथ पैपराजी को पोज दिए.
-
#WATCH | Actor Ananya Panday, her mother Bhavna Panday and father, actor Chunky Panday cast their vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/yq2jqrWksK
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मैं ऐसी सरकार की उम्मीद करता हूं जो...- रजत कपूर
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए एक्टर रजत कपूर ने अपना मतदान दिया. अपना वोट डालने के बाद रजत कपूर ने कहा, 'मुंबई में हमेशा से ही मतदान प्रतिशत कम रहा है, यह मुंबई की परंपरा है. यह संभव है कि लोग इस बात से निराश हों कि उन्होंने किसी को वोट दिया लेकिन उनका नतीजा उस तरह नहीं निकला जैसा उन्हें चाहिए था. मैं ऐसी सरकार की उम्मीद करता हूं जो सक्रिय, जनहितैषी और समावेशी हो'.
-
#WATCH | After casting his vote for #MaharashtraElections2024, actor Rajat Kapoor says, "... Mumbai has been low on it (voting percentage) always, its a tradition with Mumbai... It's possible that people are disappointed that they vote for somebody but it does not end up where it… pic.twitter.com/DvZxETkZ6L
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सलमान खान ने दिया वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचें. वोट डालने के बाद सलमान खान वहां मौजूद फैंस का अभिवादन किया. इसके बाद ने फैंस फ्लाइंग किस करते हुए अपनी कार की ओर चले गए. ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में भाईजान काफी स्मार्ट लग रहे थे.
पोलिंग बूथ के बाहर आमिर खान की मां-बहन स्पॉट
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और बेटे जुनैद के बाद, उनकी मां और बहन भी वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंची. सुपरस्टार की मां को व्हील चेयर पर देखा गया. अपनी कार में बैठने से पहले दोनों ने पैपराजी को पोज दिए.
वोटिंग इंक दिखाते हुए संजय कपूर ने दिए पोज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने मुंबई में वोट डाला. इंक फिंगर दिखाते हुए मीडिया को पोज दिए.
फैमिली संग श्रद्धा कपूर ने दिया वोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी मां शिवांगी कोल्हापुरे, आंटी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और भाई सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पोलिंग बूथ के बाहर दिखीं. वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ने फैमिली संग पैपराजी को पोज दिए.
-
#WATCH | Actor Shraddha Kapoor with her mother Shivangi Kolhapure, aunt & actor Padmini Kolhapure and brother Siddhanth Kapoor cast their vote in #MaharashtraElection2024, in Mumbai pic.twitter.com/xq826Jzt8a
— ANI (@ANI) November 20, 2024
जावेद अख्तर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने दिया वोट
मशहूर स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने वोट दिया. वोट के बाद पूनम ढिल्लों ने इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते दिखीं.
-
#WATCH | Lyricist Javed Akhtar cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/WlJRqhcyLj
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट डालने के बाद रिद्धि डोगरा का बयान
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के बाद एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कहा, 'हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हम बहुत खुश हैं. स्क्रीनिंग के लिए हमारे यहां इतने सम्मानित अतिथि मौजूद हैं. प्रधानमंत्री का हमारी फिल्म की सराहना करना सर्वोच्च पुरस्कार और सम्मान के बराबर है'.
-
#WATCH | Delhi: After the screening of her film 'The Sabarmati Report', actor Riddhi Dogra says, "We are very happy with the response we are getting. We have such esteemed guests present here for the screening... The Prime Minister appreciating our film is the reward and honour… pic.twitter.com/GwpzqhsCms
— ANI (@ANI) November 20, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए टैक्स-फ्री करने के लिए एकता कपूर का बयान
'द साबरमती रिपोर्ट' को चार राज्यों में टैक्स-फ्री घोषित किए जाने पर फिल्म मेकर एकता कपूर ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक राज्य इस फिल्म को टैक्स-फ्री करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें',
-
ॉ#WATCH | Delhi: On 'The Sabarmati Report' being declared tax-free in four states, Producer Ekta Kapoor says, "... I would like more and more states to make the film tax-free so that more and more people watch it." pic.twitter.com/tWTRxj55KY
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड के पावरपैक कपल सैफ अली खान और करीना कपूर वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट डालने के बाद कपल अपनी कार की ओर तेजी से जाते हुए पैप्स ने कैमरे में कैद किया.
-
#WATCH | Actors Saif Ali Khan and Kareena Kapoor leave a polling booth in Mumbai after casting their vote for #MaharashtraElections2024. pic.twitter.com/4GsZROSdXp
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रोहित शेट्टी ने डाला वोट
निर्देशक रोहित शेट्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट दिया. इसके बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाकर पैपराजी को पोज दिए. रोहित शेट्टी ने कहा, 'हमें वोट देना है और हम सभी को वोट देना चाहिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है'.
-
#WATCH | Director Rohit Shetty shows his inked finger after casting his vote at a polling station in Mumbai for #MaharashtraAssemblyElection
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Director Rohit Shetty says "We have to vote and we all should vote, that is very important." pic.twitter.com/CaMDZsKals
मनीष मल्होत्रा ने अपने मताधिकार का किया
देश के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे.
-
#WATCH | Fashion Designer Manish Malhotra arrives to cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/ZMeSwHRkjR
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड की 'धकाधक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने वोट दिया. वोट डालने के बाद बॉलीवुड हसीना ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ अपनी वोटिंग इंक फिंगर शो करते हुए पैप्स को पोज दिए.
-
#WATCH | Actor Madhuri Dixit cast her vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/IW3LnBKAkj
— ANI (@ANI) November 20, 2024
आमिर खान के बेटे ने दिया वोट
आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के बाद उनके बेटे-एक्टर जुनैद खान ने भी महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद स्टार को पोलिंग बूथ से बाहर आते हुए देखा गया.
-
#WATCH | Actor Junaid Khan cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/0Smjjdz4O0
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी है- सिंगर राहुल वैद्य
सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी-टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मुंबई के एक मतदान केंद्र से बाहर निकलते हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार ने कहा, 'वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी है. यह छुट्टी का दिन नहीं है. यह कुछ मिनटों का मामला है. यह दिन हर पांच साल में एक बार आता है. तो प्लीज अपने अधिकार का प्रयोग करें'.
-
#WATCH | Singer Rahul Vaidya and his wife, actor Disha Parmarsays, "... It is everyone's responsibility to vote. It is not a vacation day... It's a matter of a few minutes. This day comes once every five years. Please exercise your right..." https://t.co/Za8TL8clbh pic.twitter.com/mfNAkxvjq3
— ANI (@ANI) November 20, 2024
अक्षय कुमार के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी दिया वोट
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बाद आज दोपहर को उनकी पत्नी-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना वोट देने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंची. ब्लैक सनग्लासेस और बेज कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
-
#WATCH | Actor Twinkle Khanna leaves a polling booth in Mumbai after casting her vote for the #MaharashtraAssemblyElections2024. pic.twitter.com/MmgtrTZDEL
— ANI (@ANI) November 20, 2024
अर्जुन कपूर समेत इन सेलेब्स ने भी दिया वोट
'सिंघम अगेन' एक्टर अर्जुन कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव2024 के लिए वोट दिया. इनके अलावा, ईशा कोप्पिकर, बेटी ईशा के साथ हेमा मालिनी, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा, सिंगर कैलाश खेर, तुषार कपूर, बेटी मेघना के साथ गुलजार समेत कई सितारे वोट देने मतदान केंद्र पर नजर आए.
-
#WATCH | Actor Arjun Kapoor cast his vote for the #MaharashtraAssemblyElections2024 at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/b2ylqcx8zn
— ANI (@ANI) November 20, 2024
'वोट देना आपकी जिम्मेदारी है- रणबीर कपूर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड के कूल एक्टर रणबीर कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. रणबीर कपूर ने कहा, 'वोट देना आपकी जिम्मेदारी है. प्लीज आएं और वोट करें'.
-
#WATCH | Mumbai: Actor Ranbir Kapoor says, "It is your responsibility to vote. Please come and vote..." https://t.co/P7JmVgZI8m pic.twitter.com/4dPXqqqUCt
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सलमान खान के भाई ने डाला वोट
सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. सोहेल खान मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि जो भी निर्वाचित हो वह बांद्रा से उसी तरह प्यार करे जिस तरह बांद्रा के सभी निवासी उनसे प्यार करते हैं. मतदान एक जिम्मेदारी है. मैं सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करता हूं क्योंकि हम ही हैं जिन्होंने अपने राजनेताओं को चुना है. अगर हम वोट नहीं करेंगे तो यह हमारी गलती होगी'.
-
#WATCH | Actor Sohail Khan says, "... I wish whoever gets elected loves Bandra the way all residents of Bandra love it... Voting is a responsibility. I appeal to everyone to increase the voting percentage because we are the ones who chose our politicians. It will be our fault if… https://t.co/TsqXbXwi1e pic.twitter.com/KrhMfIky4w
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट डालने के बाद राकेश रोशन हुए स्पॉट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए के लिए एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने पंसदीदा नेता को वोट दिया. वोट डालने के बाद एक्टर मीडिया से रूबरू हुए उन्हें इंक फिंगर शो करते हुए पोज दिए.
-
#WATCH | Director Rakesh Roshan cast his vote for the #MaharashtraAssemblyElections2024 at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/op4NytdVLf
— ANI (@ANI) November 20, 2024
गोविंदा ने डाला वोट
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा अपना वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. वोट डालने के बाद एक्टर ने पैपराजी को पोज दिए. वहीं, पैपराजी ने उनके पैर के बारे में पूछा, जिस पर एक्टर ने कहा कि उनके पैर की हालत पहले से काफी बेहतर है. बता दें कुछ महीने पहले गलती से फायरिंग होने के कारण एक्टर के पैर में चोट लग गई थी.
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने दिया वोट
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए के लिए अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद कपल ने हंसी-खुशी पैपराजी को पोज दिए. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने कहा, ' प्लीज वोट करें. यह बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम वोट नहीं करते हैं तो हम बैठकर सरकार की शिकायत नहीं कर सकते. नागरिक होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है'.
-
#WATCH | Mumbai: Actors Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani say, "... Please vote. It is very important... We cannot sit and complain if we do not vote. As citizens, this is our responsibility... The facilities at this voting centre are very good and quick..." https://t.co/vZDYcoQ3DP pic.twitter.com/7GhDJQe1Bz
— ANI (@ANI) November 20, 2024
नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता ने दिया वोट
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर देखी गईं. एक्टर की पत्नी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए सुनीता आहूजा ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि सभी लोग बाहर आएं और मतदान करें... जो भी आए (सत्ता में आए) उसे अच्छा आए, अच्छा काम करें और लोगों की सेवा करनी चाहिए'.
-
#WATCH Mumbai: Sunita Ahuja, wife of actor and Shiv Sena leader Govinda, says, "... I want all people to come out and vote... whoever comes (to power) should do good and serve the people..." https://t.co/gdxBaYCx3y pic.twitter.com/ExEsONX9AL
— ANI (@ANI) November 20, 2024
'अगर कोई आज वोट नहीं दिया तो...' - अनुपम खेर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने वाले दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने बुधवार को लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के 'कूल' पहलू के बारे में बताने की कोशिश की.
मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अनुपम खेर ने कहा, 'सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है. अधिकारी सभी के साथ बहुत अच्छे हैं. स्वतंत्र देश में चुनाव से बड़ा कोई उत्सव नहीं है. आम आदमी वोट डालने से पहले अपनी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखता है'.
उन्होंने कहा, 'अगर कोई आज वोट नहीं करता है, तो उन्हें अगले पांच साल तक कोई भी शिकायत करने का अधिकार नहीं है. क्योंकि प्रजातंत्र ने आपको अधिकार दिया है कि आप अपने पसंदीदा नेता को चुने. तो इसका हर नागरिक को उपयोग करना चाहिए'.
-
#WATCH | Actor Anupam Kher says, "Everything is very well organised... The officials are very nice to everyone... There is no bigger celebration in an independent country than elections... The common man keeps in mind his daily needs before he casts his vote... If someone does… https://t.co/ehhXYO2Z2M pic.twitter.com/gGP3peBTTs
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट के बाद जॉन अब्राहम संग फैन ली सेल्फी
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर देखा गया. एक्टर ने ब्लैक कलर का कैजुअल ड्रेस पहना था. एक्टर ने वोट डालने के बाद फैंस संग सेल्फी भी खिंचवाई.
हम सबका फर्ज बनता है वोट करना- कार्तिक आर्यन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू होने पर बॉलीवुड भूल भुलैया 3 एक्टर कार्तिक आर्यन को एक मतदान केंद्र पर देखा गया. मीडिया से बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने नागरिकों को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, 'हम सबका फर्ज बनता है वोट करना. तो आप सब जाएं और वोट करें'.
वोट डालने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने वोटिंग इंक फिंगर को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, 'मतदान डन'.
सुनील शेट्टी ने दिया वोट
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपना वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचें. वोट डालने के बाद 'हेरा-फेरी' एक्टर ने अपना वोटिंग इंक दिखाते हुए पैपराजी को पोज दिए.
-
#WATCH | Maharashtra: Actor Sunil Shetty cast his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/8ZRfefoztV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
रितेश-जेनेलिया ने भी किया मतदान
बॉलीवुड के स्वीट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया को भी पोलिंग बूथ के बाहर देखा गया. सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ के अंदर से रितेश और जेनेलिया का वोट डालते हुए तस्वीर सामने आई है. वोट डालने के बाद कपल ने अपनी इंक फिंगर शो करते हुए पैपराजी को पोज दिए.
वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए रितेश देशमुख ने राज्य किसकी सरकार बनेगी, उस पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी अपनी सरकार बनाने जा रही है...मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं'. वहीं, जेनेलिया डिसूजा ने कहा, 'हर किसी को वोट डालने का अधिकार है. लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं'.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने डाला वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान पोलिंग बूथ पहुंचें. पैपराजी ने उन्हें कार से उतरकर पोलिंग बूथ की ओर जाते देखा. फिल्म मेकर ने वोट डालने के बाद अपना फिंगल फ्लॉन्ट करते हुए पैप्स को पोज दिए.
आमिर खान की एक्स वाइफ टीना दत्ता ने दिवा वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ टीना दत्ता को पोलिंग बूथ के बाहर देखा गया. वोट डालने के बाद उन्होंने फिंगर शो करते हुए पैप्स को पोज दिए.