ETV Bharat / entertainment

सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च: 'ये 'बेबी सिंबा' का डेब्यू है', रणवीर सिंह ने किया खुलासा, शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं दीपिका - Singhm Again Trailer Launch - SINGHM AGAIN TRAILER LAUNCH

Singham Again Trailer Launch
सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 7, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 2:18 PM IST

मुंबई: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंगम की तीसरी किस्त सिंघम अगेन का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. रोहित शेट्टी ने हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में बाजीराव सिंघम कलयुग के रावण के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जो उनकी सीता यानि अवनी बाजीराव सिंघम का अपहरण कर लेता है. अजय देवगन के साथ राम की ही तरह अपनी सेना है जो रावण की लंका दहन करने में उनका साथ देती है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट नीता मुकेश अंबानी कंवेंशन सेंटर हुआ जहां रोहित शेट्टी समेत फिल्म की पूरी पावर स्टार कास्ट में मौजूद रही.

LIVE FEED

2:14 PM, 7 Oct 2024 (IST)

प्रेग्नेंसी में दीपिका ने की सिंघम अगेन की शूटिंग

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका प्रेग्नेंट थीं. यानि ये हमारे बेबी सिंबा का डेब्यू है. दीपिका फिलहाल बेबी के साथ बिजी हैं तो लेडी सिंघम, सिंबा और बेबी सिंबा की तरफ से आप सभी को एडवांस में हैप्पी दिवाली.

1:45 PM, 7 Oct 2024 (IST)

अक्षय कुमार ने दर्शकों से की से वर्चुअली बात

सिंघम अगेन में स्पेशल और धमाकेदार रोल प्ले करने वाले अक्षय कुमार ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो पाए. इसलिए वे वर्चुअली अपने दर्शकों से रुबरु हुए और ना आने के लिए माफी भी मांगी. सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं मैं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो पाया इसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन हाउसफुल देखकर मजा आ गया. जैसे आपने सूर्यवंशी को ब्लॉकबस्टर बनाया वैसे ही आप सिंघम अगेन को प्यार दें तो दिवाली हम सब साथ मिलकर मनाएंगे.

1:29 PM, 7 Oct 2024 (IST)

ट्रेलर ने मचाई धूम, रावण की लंका जलाने को तैयार सिंघम

सिंघम अगेन का पावर फुल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है ट्रेलर काफी दिलचस्प है जिसे देखने पर पता चलता है कि यह रामायण की थीम पर बेस्ड है. ट्रेलर में बाजीराव सिंघम कलयुग के रावण के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जो उनकी सीता यानि अवनी बाजीराव सिंघम का अपहरण कर लेता है. अजय देवगन के साथ राम की ही तरह अपनी सेना है जो रावण की लंका दहन करने में उनका साथ देती है. रोहित की सिंघम अगेन का ट्रेलर काफी पावरफुल, एक्शन से भरपूर और प्रॉमिसिंग है. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने पूरी लाइमलाइट लूटी है.

1:14 PM, 7 Oct 2024 (IST)

करीना कपूर ने ली स्टाइलिश एंट्री

सिंघम अगेन में अवनी बाजीराव सिंघम का किरदार निभाने वाली करीना कपूर भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंच गई है. उन्होंने इस इवेंट के लिए गोल्डन ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनी जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही है.

1:12 PM, 7 Oct 2024 (IST)

'सिंबा' की हुई एंट्री, दीपिका पर बरसाया प्यार

हाल ही में रणवीर सिंह ने एंट्री ली और उनकी काफी दिलचस्प क्लिप सामने आई हैं. वायरल क्लिप में वे अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के पोस्टर पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक चुना.

मुंबई: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंगम की तीसरी किस्त सिंघम अगेन का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. रोहित शेट्टी ने हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में बाजीराव सिंघम कलयुग के रावण के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जो उनकी सीता यानि अवनी बाजीराव सिंघम का अपहरण कर लेता है. अजय देवगन के साथ राम की ही तरह अपनी सेना है जो रावण की लंका दहन करने में उनका साथ देती है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट नीता मुकेश अंबानी कंवेंशन सेंटर हुआ जहां रोहित शेट्टी समेत फिल्म की पूरी पावर स्टार कास्ट में मौजूद रही.

LIVE FEED

2:14 PM, 7 Oct 2024 (IST)

प्रेग्नेंसी में दीपिका ने की सिंघम अगेन की शूटिंग

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका प्रेग्नेंट थीं. यानि ये हमारे बेबी सिंबा का डेब्यू है. दीपिका फिलहाल बेबी के साथ बिजी हैं तो लेडी सिंघम, सिंबा और बेबी सिंबा की तरफ से आप सभी को एडवांस में हैप्पी दिवाली.

1:45 PM, 7 Oct 2024 (IST)

अक्षय कुमार ने दर्शकों से की से वर्चुअली बात

सिंघम अगेन में स्पेशल और धमाकेदार रोल प्ले करने वाले अक्षय कुमार ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो पाए. इसलिए वे वर्चुअली अपने दर्शकों से रुबरु हुए और ना आने के लिए माफी भी मांगी. सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं मैं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो पाया इसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन हाउसफुल देखकर मजा आ गया. जैसे आपने सूर्यवंशी को ब्लॉकबस्टर बनाया वैसे ही आप सिंघम अगेन को प्यार दें तो दिवाली हम सब साथ मिलकर मनाएंगे.

1:29 PM, 7 Oct 2024 (IST)

ट्रेलर ने मचाई धूम, रावण की लंका जलाने को तैयार सिंघम

सिंघम अगेन का पावर फुल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है ट्रेलर काफी दिलचस्प है जिसे देखने पर पता चलता है कि यह रामायण की थीम पर बेस्ड है. ट्रेलर में बाजीराव सिंघम कलयुग के रावण के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जो उनकी सीता यानि अवनी बाजीराव सिंघम का अपहरण कर लेता है. अजय देवगन के साथ राम की ही तरह अपनी सेना है जो रावण की लंका दहन करने में उनका साथ देती है. रोहित की सिंघम अगेन का ट्रेलर काफी पावरफुल, एक्शन से भरपूर और प्रॉमिसिंग है. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने पूरी लाइमलाइट लूटी है.

1:14 PM, 7 Oct 2024 (IST)

करीना कपूर ने ली स्टाइलिश एंट्री

सिंघम अगेन में अवनी बाजीराव सिंघम का किरदार निभाने वाली करीना कपूर भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंच गई है. उन्होंने इस इवेंट के लिए गोल्डन ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनी जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही है.

1:12 PM, 7 Oct 2024 (IST)

'सिंबा' की हुई एंट्री, दीपिका पर बरसाया प्यार

हाल ही में रणवीर सिंह ने एंट्री ली और उनकी काफी दिलचस्प क्लिप सामने आई हैं. वायरल क्लिप में वे अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के पोस्टर पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक चुना.

Last Updated : Oct 7, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.