मुंबई:प्रभास, अमिताभ बच्चन समेत अनय सितारों से सजी नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बनकर तैयार है. यह फिल्म इसी साल 9 मई को रिलीज होगी. लेकिन वे फैंस के बीच उत्साह बनाए रखने के लिए फिल्म से कलाकार की झलक साझा करते रह रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन का नया पोस्टर शेयर किया है, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
आज 26 अप्रैल को मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'कल्कि 2898 एडी' से अश्वत्थामा का नया पोस्टर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अश्वत्थामा आ गया, जैसे कैसे.' पोस्टर में अमिताभ बच्चन को उनके अश्वत्थामा के किरदार में देखा जा सकता है. उनके चेहरे को साफ तौर पर दिखा गया है. उनके माथे पर एक चमक देखा जा सकता है. हाथ में छड़ी पकड़े, बदन पर कपड़ा लपेटे बिग बी पूरे अश्वत्थामा जैसे लग रहे हैं.