हैदराबाद :वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं. कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 191.5 करोड़ से वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी. कल्कि 2898 एडी प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म हैं. बता दें, आरआरआर (223 करोड़) और बाहुबली 2 (217 करोड़) के बाद कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा की तीसरी बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है.
कल्कि 2898 एडी से पहले प्रभास ने बाहुबली 2 से सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. कल्कि 2898 एडी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल किया है आइए जानते हैं.
कल्कि 2898 एडी दूसरे दिन की कमाई
कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में 95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ से खाता खोला था. अब इंडिया में कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन 150 करोड़ के आंकड़े को छूने जा रहा है. फ्राइडे को कल्कि 2898 एडी ने अपने दूसरे दिन इंडिया में 54 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का दो दिनों का घरेलू कलेक्शन 149.30 करोड़ का हो गया है. फिलहाल फिल्म के अभी ऑफिशियल आंकडे़ आना बाकी हैं.
वीकेंड में करेगी कितना कलेक्शन ?
वहीं, दूसरे दिन कल्कि 2898 एडी के लिए तेलुगू बेल्ट थिएटर्स में 65.02 फीसदी रिकॉर्ड ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि कल्कि 2898 एडी अपने चार दिन के वीकेंड कलेक्शन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी.