हैदराबाद:प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की नई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' आज भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने भारत में तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म अब 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जबकि इसका मुकाबला नई रिलीज 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' से था. फिल्म ने केवल इन दोनों फिल्मों को टक्कर दी, बल्कि तीसरे सप्ताह में दोनों फिल्मों की मिलाकर हुई कमाई से भी अधिक कलेक्शन की. अब चौथे सप्ताह में इसकी टक्कर विक्की कौशल की नई फिल्म 'बैड न्यूज' से है.
'कल्कि 2898 एडी' ने तीसरे हफ्ते के बुधवार को हिंदी में 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. ये फिल्म के लिए शानदार है. इसमें साउथ से ठीक-ठाक सपोर्ट मिला है. भले ही फिल्म ने हिंदी में 300 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई, लेकिन यह सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो गई है.