राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

'दो पत्ती' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची काजोल और कृति, प्रमोशन सेटअप ने दर्शकों को किया चकित - DO PATTI STAR CAST IN JAIPUR

अपकमिंग मूवी 'दो पत्ती' के प्रमोशन के लिए काजोल, कृति सेनन और शाहिर शेख रविवार को राजमंदिर सिनेमाघर में पहुंचे.

Do Patti Star Cast In Jaipur
प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे सितारे (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 10:11 PM IST

जयपुर:बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, कृति सेनन और एक्टर शाहिर शेख ने रविवार को गुलाबी नगरी की शोभा बढ़ाई. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले फिल्म 'दो पत्ती' की स्टारकास्ट ने यहां राजमंदिर सिनेमा में अपने फैन्स से मुलाकात की और फिल्म का प्रमोशन भी किया. इस दौरान स्टार्स की एक झलक पाने के लिए शहरवासियों में खासा उत्साह तो दिखा, लेकिन यहां फिल्म को लेकर बनाया गया सेटअप देख लोग हैरान भी हुए.

राजमंदिर सिनेमाघर में पहुंची 'दो पत्ती' की स्टार कास्ट (ETV Bharat Jaipur)

फिल्म 'दो पत्ती' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे काजोल, कृति सेनन और शाहिर शेख ने फैन्स के साथ कई एंटरटेनिंग एक्टिविटीज में हिस्सा लिया. यहां आइनों से एक मेज और दो पत्ती के पोस्टर्स के साथ बेहतरीन सेटअप का निर्माण किया गया था. ये रहस्यमयी मेज इस फिल्म के रहस्य और ड्रामा को रिफ्लेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया था. जिस तरह इस फिल्म में कहानी ट्विस्ट और टर्न्स की है, इस तरह यह बैकग्राउंड भी लोगों के लिए भूलभुलैया से कम नहीं रहा. इस दौरान फैन्स के यहीं फिल्म का एक्सक्लूसिव ट्रेलर भी देखा. साथ ही उन्हें सितारों के साथ बात करने का मौका भी मिला.

काजोल ने सुनाए अपने अनुभव (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन, राजमंदिर में रिलीज हुआ गाना

इस दौरान फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार गाने भी पेश किए गए. इस दौरान फिल्म स्टार कृति सेनन ने कहा कि वैसे पहले भी अपनी एक फिल्म को लेकर राज मंदिर आ चुकी हैं. इससे उनका कनेक्शन खास है. हालांकि उनकी फिल्म थिएटर में नहीं आ रही, लेकिन लोग इस फिल्म को घर बैठे देखकर फिल्म के सस्पेंस और थ्रिल को एंजॉय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह दोहरे किरदार में नजर आएंगे और दर्शकों को भ्रमित करेंगे. वहीं काजोल ने बताया कि वो इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं जो उनके लिए काफी चैलेंजिंग भी रहा है. इस दौरान उन्होंने जयपुर में मिलने वाले प्यार के लिए शहरवासियों का अभिवादन भी किया.

प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे सितारे (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:जयपुर की सड़कों पर घूमते दिखे अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान, राजमंदिर में लगाए ठुमके

आपको बता दें कि शशांक चतुर्वेदी निर्देशित और कणिका ढिल्लो द्वारा लिखित फिल्म दो पत्ती रोमांचक थ्रिलर है, जो आखिर तक लोगों की दिल्चस्पी बनाकर रखेगी. दो पत्ती 25 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी.

Last Updated : Oct 20, 2024, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details