हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी दो मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्में 'देवरा पार्ट 1' और ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' से चर्चा में हैं. जूनियर एनटीआर ने हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू की है. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म के सेट से जूनियर एनटीआर की धांसू लुक तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब एक्टर की अपने ट्रेनर के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
ट्रेनर ने जताया आभार
जूनियर एनटीआर मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और बीच टाइम निकालकर उन्होंने ट्रेनर मन्नावा कुमार के बर्थडे सेलिब्रेशन में दस्तक दी. कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बर्थडे के जश्न की तस्वीर शेयर कर जूनियर एनटीआर के इसमें शामिल होने का आभार जताया है. इस पोस्ट में कुमार ने लिखा है, मैं आभारी हूं, अपना बर्थडे याद रखना, फिर केक का आना और फिर इसे खाना बहुत टफ है, हमारी बॉन्डिंग हुई, यार दोस्त और फैमिली समेत स्टार जूनियर एनटीआर ने मुझ पर प्यार बरसाया और इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं, आपके पास हूं इसका एहसास सुखद है'.