दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंतजार खत्म, इमोशंस और तड़प से भरा 'जोकर-2' का शानदार ट्रेलर रिलीज, यहां देखें - Joker 2 trailer out - JOKER 2 TRAILER OUT

Joker 2 Trailer OUT : 'जोकर 2' का आज 10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हो गया है. पूरे पांच साल बाद फिल्म का सीक्वल दर्शकों के बीच लौटा है. यहां देखें ट्रेलर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 9:44 AM IST

मुंबई : मोस्ट अवेटेड अमेरिकन म्यूजिकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'जोकर 2' का आज 10 अप्रैल (भारत में सुबह) को ट्रेलर रिलीज हो गया है. पूरे पांच साल बाद फिल्म का सीक्वल दर्शकों के बीच आ रहा है. जैक्विन फीनिक्स एक बार फिर अपने किरदार से लोगों को नई दुनिया का आभास कराने आ रहे हैं. इस बार उनके साथ लेडी गागा भी मनोरंजन करेंगी. टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी फिल्म 'जोकर 2' मौजूदा साल में ही रिलीज होने जा रही है.

जोकर 2 के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जोकर का ऑफिशियल टीजर ट्रेलर रिलीज कर लिखा है, अब यह बिल्कुल भी अकेला नहीं रहा है, जोकर- फोली ड्यूक्स 4 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म को स्ट्रॉन्ग और न्यूडिटी की वजह से R रेटिंग मिली है.

बता दें, ट्रेलर की शुरुआत जैक्विन फीनिक्स के किरदार ऑर्थर फ्लेक (जोकर) से होती है, जो कि जेल में सजा काट रहा होता है, इसके बाद वह हार्ले से मिलता है, जो अपने हाथों से गन का इशारा करने जोकर को सलाम ठोकती है, वह यह भी बताती है कि वह उसका आदर करती है, क्योंकि उसने अपने जीवन में उसके मुकाबले अधिक हासिल किया है.

हार्ले आर्थर को जेल से भागने के लिए भी मना लेती है. इसके बाद वह अपनी दुनिया में अपनी तरह और पसंद की लाइफ जीने में जुट जाते हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें जैक्विन फीनिक्स और लेडी गागा के अलावा ब्रेंडन ग्लीसन, कैथरीना कीनर, जैकब लॉफलैंड और हैरी लॉटी हैं. फिल्म जोकर 2 को डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने स्कॉट सिल्वर के साथ लिखा है. फिल्म में हिल्डुर गुअनादोतिर का म्यूजिक है.

ये भी पढ़ें :ऑस्कर 2024 में बेस्ट एक्टर की रेस में भिड़ेंगे ये 5 हॉलीवुड स्टार्स, जानें कौन मारेगा बाजी?


Last Updated : Apr 10, 2024, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details