मुंबई:पंचायत सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक है जो अपनी अनूठी कहानी और प्लॉट से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. पिछले काफी समय से पंचायत 3 की रिलीज को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन अब आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और मेकर्स ने पंचायत 3 की रिलीज डेट अनाउंस डेट रिलीज कर दी है. वहीं दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रखते हुए मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट भी बता दी है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव खास रोल में हैं.
इस दिन रिलीज होगी रिलीज
पंचायत 3 के मेकर्स ने आखिरकार ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी जिससे फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो ने सीरीज का एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट अनाउंस की. कैप्शन लिखा, ' ट्रेलर देखो सीरीज अभी बाकी है मेरे दोस्त, 28 मई को सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर'. नेटिजन्स ने पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स किए, एक यूजर ने लिखा, 'सचिव जी लापता हैं', दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अभी मजा आएगा ना भिड़ू.' एक ने लिखा, 'देख रहा है बिनोद? कैसे सचिव जी को छुपा के प्रचार बनाया जा रहा है'.