मुंबई: प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. जितेंद्र कुमार के फेमस 'सचिव जी' के रोल को खूब प्यार मिला. चाहे स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल व्यक्ति हर किसी ने इस सीरीज से रिलेट किया. दूसरे सीजन के बाद से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. प्राइम वीडियो ने हाल ही में पंचायत सीजन 3 का अनाउंसमेंट कर दिया है. वो भी नये पोस्टर के साथ.
यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर मोस्ट अवेटेड 'पंचायत सीजन 3' फाइनली आ रहा है. यह घोषणा मंगलवार को मुंबई में प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में की गई. इंस्टाग्राम पर प्राइम वीडियो ने फैंस के साथ खबर साझा की और पोस्ट को कैप्शन दिया, 'फुलेरा की राजनीति के गंदे पानी से गुजरते हुए, अभिषेक अपनी निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं.