दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'करीना और मैं बेडरूम में थे, जेह रो रहा था, नैनी चिल्ला रही थी...', हमले के बाद सैफ अली खान का पहला बयान - SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 16 जनवरी को अपने घर पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है.

Saif Ali Khan
सैफ अली खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 24, 2025, 10:38 AM IST

हैदराबाद: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का बयान दर्ज कर लिया है. यह मामला पिछले सप्ताह 16 जनवरी को बांद्रा (मुंबई) स्थित उनके आवास पर एक बांग्लादेशी नागरिक ने चाकू घोंपने से जुड़ा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के अनुसार, एक्टर सैफ अली खान का बयान गुरुवार को उनके आवास 'सतगुरु शरण' पर दर्ज किया गया. आईएएनएस के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सैफ अली खान ने घटना को याद करते हुए बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे. उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की नैनी की चीख सुनी. उनकी चीख सुनकर वो और करीना अपने बेटे के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा.

एलियामा फिलिप्स डरी हुई थी और चिल्ला रही थी- सैफ अली खान
सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान ने पुलिस को बताया कि नैनी एलियामा फिलिप्स डरी हुई थी और चिल्ला रही थी. जब वे जेह के कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि जेह रो रहा है. नैनी ने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक्टर ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सैफ की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया. हमले के बाद एक्टर को तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

घर में अजनबी के देख डरा सैफ अली खान का परिवार
सूत्रों ने बताया कि घायल होने के बावजूद एक्टर ने घुसपैठिये को कमरे के अंदर धकेला. इस दौरान नैनी जेह के साथ बाहर भागी. उन्होंने उसे कमरे में बंद कर दिया. सूत्रों ने आगे बताया कि सैफ ने कहा कि उस अजनबी को देखकर हर कोई डर गया था, हालांकि उन्होंने उसे पकड़ने की पूरी कोशिश की. जब वह एक्टर के घर में घुसा तब सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना और दोनों बेटे जेह और तैमूर के साथ घर में ही थे.

3 दिनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हमलावर
हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के नाम से हुई है. यह पिछले साल बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसा था. मुंबई पुलिस की कम से कम 20 टीमों ने तीन दिनों के बाद 19 जनवरी को मुंबई के निकट ठाणे से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, एक्टर के फ्लैट में घुसने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घुसा था. सत्यनारायण चौधरी ने कहा, 'इससे पहले करीना कपूर का बयान भी बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया था'.

पुलिस को आरोपी के मिले फिंगरप्रिंट
बुधवार को मुंबई पुलिस को एक्टर के घर से आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले. पुलिस को इमारत की सीढ़ियों, शौचालय के दरवाजे और उनके बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले. पुलिस ने कहा है कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट से लिए गए फिंगरप्रिंट्स शहजाद के फिंगरप्रिंट्स से मैच कर रहे हैं. ये प्रिंट्स उस डक्ट पाइप पर पाए गए जिसका इस्तेमाल आरोपी ने बिल्डिंग के फ्लोर पर चढ़ने के लिए किया था. जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर भी कुछ प्रिंट्स मिले हैं.

पुलिस के बयान के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 311, 312, 331(4), 331(6) और 331(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश में अपने पैतृक गांव भागने वाला था, तभी उसे ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में हिरासत में लिया गया. आरोपी को रविवार को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details