दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यौन उत्पीड़न के आरोपों से टूटे एक्टर जयसूर्या, तोड़ी चुप्पी, बोले- ये उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक... - Jayasurya - JAYASURYA

Jayasurya On Sexual Assault Allegations: मलयालम एक्टर जयसूर्या ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. वे फिलहाल फैमिली के साथ अमेरिका में हैं उन्होंने जल्द ही केरल लौटने की बात कही है.

Actor Jayasurya
एक्टर जयसूर्या (Social Media)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 1, 2024, 12:33 PM IST

मुंबई:मलयालम एक्टर जयसूर्या ने आखिरकार फॉर्मर एक्ट्रेस मीनू मुनीर द्वारा उन पर और कई अन्य लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है. हाल ही में एक बयान में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि इसका असर उन पर और उनके परिवार पर बुरी तरह पड़ा है. वे जल्द ही इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल वे देश से बाहर हैं लेकिन जल्द ही वे केरल लौट आएंगे.

जयसूर्या का स्टेटमेंट (Instagram)

कानूनी कार्रवाई करेंगे जयसूर्या

जयसूर्या इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं और आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इन आरोपों ने उन्हें और उनके परिवार को तोड़ दिया है. वे अपना काम पूरा करते ही केरल लौटेंगे और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. जयसूर्या ने अपने बयान में लिखा, ' जिन्होंने आज मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं, आप सभी को धन्यवाद. जो मेरे सपोर्ट के लिए मेरे साथ खड़े हैं उन्हें भी बहुत बहुत धन्यवाद. कुछ जरुरी काम की वजह से मैं और मेरी फैमिली अमेरिका में हैं. पिछले महीने मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर दो झूठे आरोप लगाए गए थे, इसने मुझे, मेरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है.

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इसे कानूनी रूप से आगे बढ़ाने का फैसला किया है. मेरी कानूनी टीम इस मामले से संबंधित बाकी कार्रवाई देखेगी. जिस किसी के पास विवेक की कमी है, उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान है. उत्पीड़न का झूठा आरोप उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक है. झूठ हमेशा सच से तेज होता है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि सच की जीत होगी. मैं यहां अपना काम खत्म करते ही वापस आऊंगा, अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. मुझे हमारी न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.

जयसूर्या के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज

जयसूर्या का नाम यौन उत्पीड़न के दो मामलों में लिया गया है. पहली एफआईआर कुछ दिन पहले एक्टर मीनू मुनीर द्वारा दर्ज की गई थी, जबकि दूसरी शुक्रवार, 30 अगस्त को दर्ज की गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल पुलिस ने कहा, 'एक्टर जयसूर्या के खिलाफ दूसरी एफआईआर 354, 354A (A1) (I) और 354D IPC के तहत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होने के बाद मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details