दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने लास्ट मोमेंट पर इस वजह से बदला अपना वेडिंग वेन्यू, जानें शादी की डिटेल - जैकी भगनानी रकुल प्रीत सिंह

फिल्ममेकर जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लास्ट मोमेंट पर अपना वेडिंग वेन्यू चेंज करने जा रहे हैं.

Rakul preet singh
रकुल प्रीत सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 4:05 PM IST

मुंबई:रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. अपने रिलेशन को पब्लिक करने के तीन साल बाद दोनों फाइनली शादी करने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अगले महीने 21 फरवरी को दोनों गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाला है. हालांकि, उसके बाद ये खबर भी आई कि दोनों अपनी शादी का वेन्यू देश से बाहर ही रखेंगे. लेकिन अब शायद दोनों अपने देश के अंदर ही शादी का प्लान करने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों शादी का वेन्यू इंडिया में रखेंगे.

क्यो चेंज किया वेडिंग वेन्यू

बताया गया है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग दो दिन तक चलेगी. जो 21 फरवरी को गोवा में संपन्न होगी. उन्होंने देश में ही भव्य उत्सव आयोजित करने के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का पालन करते हुए देश में ही वेडिंग वेन्यू रखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शुरुआत में मिडिल ईस्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाई थी. जिसके बाद दिसंबर में भारतीय प्रधान मंत्री के कॉल के बाद, जिसमें अमीर और प्रभावशाली परिवारों से अपने जीवन के बड़े आयोजनों के लिए भारत को चुनने का आग्रह किया गया था, रकुल और जैकी ने अपना वेडिंग वेन्यू देश में ही रखने का प्लान बनाया. शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी जिसमें हिंदी और साउथ इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी भगनानी फिलहाल एक फिल्ममेकर के रूप में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां में व्यस्त हैं, जबकि रकुल के पास तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत अन्य भाषाओं में इंडियन 2, अयालान जैसी फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details