जबलपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यदि किसी से वादा करते हैं तो उसे निभाते भी हैं. जबलपुर की वर्षा सरावगी के लिए तो ये किसी सपने जैसा ही था कि उनके साथ किया वादा पूरा होगा भी या नहीं. परिवार के साथ मुंबई पहुंची वर्षा से केबीसी के दौरान अमिताभ ने डिनर का वादा किया था और उन्होंने अपने बंगले बुलाकर ना केवल उनकी खातिरदारी की बल्कि साथ बैठकर डिनर भी किया.
स्टेट बैंक में क्लर्क हैं वर्षा सरावगी
जबलपुर के विजयनगर की स्टेट बैंक ब्रांच में वर्षा सरावगी क्लर्क हैं. वर्षा सरावगी दिव्यांग हैं और उन्होंने केबीसी में हिस्सा लिया था और इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने उनके साथ डिनर करने का वादा किया था. वर्षा अपने पति और बच्चे के साथ मुंबई पहुंची थीं. वे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की मेहमान थीं और अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने साथ डिनर करने के लिए बुलाया था.
महानायक ने निभाया वादा
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने वर्षा से किया वादा निभाकर उनका सपना पूरा कर दिया. वर्षा अपने परिवार के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने उनके बंगले पहुंचीं. मुंबई में जनक नाम के बंगले में डिनर का आयोजन हुआ और वर्षा ने अमिताभ बच्चन को भेड़ाघाट की एक सीनरी भी भेंट की.
वर्षा का सपना हुआ पूरा
वर्षा सरावगी का कहना है कि "उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे सदी के महानायक के साथ बैठकर भोजन कर पाएंगी. अमिताभ बच्चन जबलपुर को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उनकी पत्नी जया भादुरी का जन्म जबलपुर में हुआ था. अमिताभ बच्चन ने उनकी खूब खातिरदारी की. भोजन मे कई स्टार्टर थे और कई डिसेस थीं जो उन्हें सर्व किए गए. अमिताभ ने खुद उनके साथ भोजन किया."