ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन मां जया संग पहली फ्लाइट से पहुंचे ननिहाल, मिली ऐसी खबर परिवार परेशान - ABHISHEK BACCHAN JAYA MOTHER

फिल्म एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी राज्यसभा सांसद मां जया बच्चन को लेकर फ्लाइट से भोपाल पहुंचे. ननिहाल से अभिषेक और जया को एक ऐसी खबर मिली थी कि परिवार के लिए परेशानी का वक्त बताया जा रहा.

AMITABH JAYA BHOPAL CONNECTION
इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में हुआ फैक्चर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 11:02 AM IST

भोपाल: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के मौत की खबरें आ रही थीं. इन अफवाहों पर केयर टेकर ने विराम लगा दिया है. बताया गया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया था, लेकिन अब वह स्वस्थ्य हैं. भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनकी हालत जानने के लिए मुंबई से उनकी बेटी जया बच्चन और नाती अभिषेक बच्चन भी भोपाल पहुंचे हैं. जया भादुड़ी की दूसरी बेटी नीता ने बताया कि, ''अब उनकी हालत ठीक है, अस्पताल में इलाज चल रहा है.''

श्यामला हिल्स के अंसल अपार्टमेंट में रहती है अमिताभ बच्चन की सास
बता दें कि, अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहती हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. इनमें जया बच्चन की शादी अमिताभ बच्चन और दूसरी बेटी रीता की शादी अभिनेता राजीव वर्मा से हुई है. वहीं इंदिरा भादुड़ी की तीसरा बेटी नीता हैं, जो भोपाल में उनके घर के सामने ही रहती हैं. केयर टेकर बबली ने बताया कि, ''इंदिरा भादुड़ी के रीढ़ की हड्डी में फैक्चर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी सेहत बेहतर है. वह खा पी भी रही हैं.''

केयर टेकर ने बताया स्वस्थ्य हैं इंदिरा भादुड़ी (ETV Bharat)

भोपाल में पत्रकार थे अमिताभ बच्चन के ससुर
बता दें कि, इंदिरा भादुड़ी बिहार की रहने वाली हैं. शादी से पहले उनका नाम इंदिरा गोस्वामी था. उनकी शादी भोपाल में रहने वाले पत्रकार और लेखक तरुण कुमार भादुड़ी के साथ हुई थी. तरुण कुमार पहले अंग्रेजी अखबार के लिए संवाददाता का काम करते थे. तरुण की तीन बेटियों में सबसे बड़ी जया बच्चन हैं. बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन भी एश्वर्या के साथ अपनी नानी से मिलने भोपाल आ चुके हैं.

94 साल की हो चुकी हैं इंदिरा भादुड़ी
इंदिरा भादुड़ी की उम्र 94 साल है. उनके पति तरुण कुमार भादुड़ी की मृत्यु 1996 में हो चुकी है. अभिषेक बच्चन भी अपनी नानी इंदिरा के काफी करीब हैं. वो अक्सर अपनी नानी से मिलने भोपाल आते रहते हैं. इसीलिए जैसे ही इंदिरा भादुड़ी के अस्वस्थ होने की खबर परिवार को लगी सीधे जया बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई से भोपाल पहुंचे.

Also Read:

हर फिल्म लोकेशन पर पॉजिटिव एनर्जी तलाशते हैं कार्तिक, इंदौर में एक्टर का खुलासा

जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी ने रखी थी ये बड़ी शर्त- बोले- मेरी पत्नी बनना है तो

जया बच्चन का मध्य प्रदेश से गहरा नाता
बता दें कि जया बच्चन का मध्य प्रदेश से गहरा नाता रहा है. उनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ है. बाद में उनका परिवार भोपाल में बस गया था. फिल्मों में करियर बनाने के लिए जया ने मुंबई का रुख किया. वर्तमान में भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में जया बच्चन की मां रह रही हैं. 3 जून 1973 में जया बच्चन की शादी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भोपाल में ही हुई थी.

भोपाल: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के मौत की खबरें आ रही थीं. इन अफवाहों पर केयर टेकर ने विराम लगा दिया है. बताया गया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया था, लेकिन अब वह स्वस्थ्य हैं. भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनकी हालत जानने के लिए मुंबई से उनकी बेटी जया बच्चन और नाती अभिषेक बच्चन भी भोपाल पहुंचे हैं. जया भादुड़ी की दूसरी बेटी नीता ने बताया कि, ''अब उनकी हालत ठीक है, अस्पताल में इलाज चल रहा है.''

श्यामला हिल्स के अंसल अपार्टमेंट में रहती है अमिताभ बच्चन की सास
बता दें कि, अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहती हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. इनमें जया बच्चन की शादी अमिताभ बच्चन और दूसरी बेटी रीता की शादी अभिनेता राजीव वर्मा से हुई है. वहीं इंदिरा भादुड़ी की तीसरा बेटी नीता हैं, जो भोपाल में उनके घर के सामने ही रहती हैं. केयर टेकर बबली ने बताया कि, ''इंदिरा भादुड़ी के रीढ़ की हड्डी में फैक्चर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी सेहत बेहतर है. वह खा पी भी रही हैं.''

केयर टेकर ने बताया स्वस्थ्य हैं इंदिरा भादुड़ी (ETV Bharat)

भोपाल में पत्रकार थे अमिताभ बच्चन के ससुर
बता दें कि, इंदिरा भादुड़ी बिहार की रहने वाली हैं. शादी से पहले उनका नाम इंदिरा गोस्वामी था. उनकी शादी भोपाल में रहने वाले पत्रकार और लेखक तरुण कुमार भादुड़ी के साथ हुई थी. तरुण कुमार पहले अंग्रेजी अखबार के लिए संवाददाता का काम करते थे. तरुण की तीन बेटियों में सबसे बड़ी जया बच्चन हैं. बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन भी एश्वर्या के साथ अपनी नानी से मिलने भोपाल आ चुके हैं.

94 साल की हो चुकी हैं इंदिरा भादुड़ी
इंदिरा भादुड़ी की उम्र 94 साल है. उनके पति तरुण कुमार भादुड़ी की मृत्यु 1996 में हो चुकी है. अभिषेक बच्चन भी अपनी नानी इंदिरा के काफी करीब हैं. वो अक्सर अपनी नानी से मिलने भोपाल आते रहते हैं. इसीलिए जैसे ही इंदिरा भादुड़ी के अस्वस्थ होने की खबर परिवार को लगी सीधे जया बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई से भोपाल पहुंचे.

Also Read:

हर फिल्म लोकेशन पर पॉजिटिव एनर्जी तलाशते हैं कार्तिक, इंदौर में एक्टर का खुलासा

जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी ने रखी थी ये बड़ी शर्त- बोले- मेरी पत्नी बनना है तो

जया बच्चन का मध्य प्रदेश से गहरा नाता
बता दें कि जया बच्चन का मध्य प्रदेश से गहरा नाता रहा है. उनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ है. बाद में उनका परिवार भोपाल में बस गया था. फिल्मों में करियर बनाने के लिए जया ने मुंबई का रुख किया. वर्तमान में भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में जया बच्चन की मां रह रही हैं. 3 जून 1973 में जया बच्चन की शादी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भोपाल में ही हुई थी.

Last Updated : Oct 24, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.