इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिला मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. अपने नाम के मुताबिक इस शहर में आए दिन फिल्मी और टेलिविजन हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी क्रम में गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर मध्य प्रदेश के इंदौर जिला पहुंचे. यहां अभिनेता एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान अपने प्रशंसकों के बीच रणबीर कपूर इंदौरी रंग में रंगे नजर आए.
रणबीर को देख एक्साइटेड हुए फैन
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर एमजी रोड स्थित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही उनके चाहने वालों को यह खबर लगी, वैसे ही उनके प्रशंसकों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. बता दें कि एनिमल फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. रणबीर कपूर के प्रशंसक उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंदौर आए एक्टर से मिलने प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ प्रशंसक तो एक्टर से हाथ मिलाने के लिए बेकरार दिखे, तो कुछ रणबीर कपूर की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड थे.
अभिनेता ने एडवांस में दी बधाई
एक्टर के प्रशंसक अपने मोबाइल के कैमरे में रणबीर कपूर की फोटो और वीडियो कैद करते हुए भी दिखाई दिए. कार्यक्रम में रणबीर कपूर ने कहा कि 'वे इंदौर आकर बहुत खुश हैं. इंदौर के लोगों से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो सितंबर का महीना चल रहा है, लेकिन इंदौरवासियों को एडवांस में हैप्पी दीवाली और हैप्पी न्यू ईयर. शुभकामनाओं के साथ ही उन्होंने इंदौर की जनता को स्वस्थ्य और खुश रहने की कामना की.
यहां पढ़ें... कृति सेनन ने क्रू मेंबर्स को सिखाए हुक स्टेप, इंदौर शहर की तारीफ में पढ़े कसीदे फिल्म के प्रमोशन के लिए मिनी मुंबई पहुंचे विक्की-सारा, 56 में लिया चाट का चटकारा, कही ये बात... |
इंदौर में आए दिन लगा रहता है फिल्मी हस्तियों का आना-जाना
बता दें इंदौर में बॉलीवुड कलाकारों का आन-जाना लगा रहता है. कभी निजी कार्यक्रम को लेकर तो कभी फिल्म और सीरियल्स के प्रमोशन को लेकर फिल्म और टेलीविजन हस्तियां यहां पहुंचती हैं. कुछ दिनों पहले अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान इंदौर पहुंचे थे. वे फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करने आए थे. इस दौरान उन्होंने इंदौर व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया था. साथ ही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार और कृति सेनन क्रू फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे.