मुंबई: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है. फिल्म मेकर की इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय है. यह सीरीज इसी साल 19 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई और ओटीटी पर आते ही छा गई. इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा ने लगभग 20 दिनों में ही एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
आज, 1 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपने नई सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अपराध से लड़ना, रिकॉर्ड तोड़ना. इंडियन पुलिस फोर्स साल का सर्वश्रेष्ठ है'. वहीं, पोस्टर पर लिखा है, 'भारतीय पुलिस बल का पहला सीज़न प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक बार देखा गया.' रोहित शेट्टी ने भी अपने डेब्यू सीरीज के इस उपलब्धि को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया है.