दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' ने ओटीटी पर मचाया गदर, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज - इंडियन पुलिस फोर्स रोहित शेट्टी

Indian Police Force: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की नई वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' ने रिकॉर्ड एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि रोहित ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है.यह सीरीज दर्शकों काफी पसंद आया है.

Indian Police Force
इंडियन पुलिस फोर्स (फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 8:53 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है. फिल्म मेकर की इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय है. यह सीरीज इसी साल 19 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई और ओटीटी पर आते ही छा गई. इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा ने लगभग 20 दिनों में ही एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

आज, 1 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपने नई सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अपराध से लड़ना, रिकॉर्ड तोड़ना. इंडियन पुलिस फोर्स साल का सर्वश्रेष्ठ है'. वहीं, पोस्टर पर लिखा है, 'भारतीय पुलिस बल का पहला सीज़न प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक बार देखा गया.' रोहित शेट्टी ने भी अपने डेब्यू सीरीज के इस उपलब्धि को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया है.

एक्शन थ्रिलर सीरीज को दर्शकों से खूब वाहवाही मिल रही हैं. हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज लॉन्च सप्ताह में विश्व स्तर पर 65 देशों में 'टॉप 10' टाइटल्स की लिस्ट में भी ट्रेंड में रही. यह सीरीज अब भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश की निर्देशित 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा सीरीज में श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी हैं. यह वेब सीरीज 19 जनवरी को प्राइव वीडियो पर स्ट्रीम हुआ.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details