हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 और अक्षय कुमार की सरफिरा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने छह दिन पूरे कर लिए हैं. बीती 12 जुलाई को रिलीज हुईं इंडियन 2 और सरफिरा के बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही पसीने छूट गए हैं. इंडियन 2 और सरफिरा दोनों ही फिल्में शानदार और दमदार हैं, लेकिन दोनों के साथ रिलीज होने से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ा रहा है. कमाल की बात यह है कि दोनों ही फिल्मं तमिल फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. इंडियन 2 को तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने बनाया है तो वहीं, सरफिरा तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. आइए जानते हैं इंडियन 2 और सरफिरा का छठे दिन का कलेक्शन और इन 6 दिनों में दोनों ही फिल्मों की कुल कितनी कमाई हो चुकी है.
इंडियन 2 की छठे दिन की कमाई
कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 ने छठे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 3.10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, भारत में इंडियन 2 का कुल छह दिनों का कलेक्शन 68.25 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, आज 18 जुलाई को फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है. इंडियन 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इंडियन 2 के लिए 17 जुलाई को थिएटर में ऑक्यूपेंसी रेट 17.38 फीसदी दर्ज हुआ है. बता दें, इंडियन 2 को 12 मिनट छोटा कर थिएटर में नया वर्जन चलाया जा रहा है.
सरफिरा की छठे दिन की कमाई