हैदराबाद: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. स्टूडियो में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी फिल्मी और देसी कमेंट्री से दर्शकों का ध्यान खींचा. उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल की तारीफ करने से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम तक पर कई फिल्मी डायलॉग और शायरी बोलीं. उनके इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
कुलदीप यादव
भारत के खिलाफ मैदान में उतरे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सनी देओल के पापुलर डायलॉग 'ढाई किलो का हाथ' बोला और उनकी तुलना हैंडपंप से की. सिद्धू ने कहा, 'कुलदीप हैंडपंप की तरह हैं, उनमें गहराई है. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनकी गेंद दोनों तरफ स्पिन होती है. वह एक रत्न हैं.'
विराट कोहली
विराट कोहली को अक्सर किंग कोहली कहा जाता है. रविवार के मैच में उनके आखिरी शॉट ने भारत को शानदार जीत दिलाई. विराट की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें 'मैन ऑफ जीनियस' का टैग दिया. इसके अलावा, नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली के लिए कुछ लाइन भी बोली. उन्होंने कहा, 'जो युद्ध जीत जाते हैं, वही विराट कोहली जैसा सिकंदर है.' सिद्धू ने उन्हें अपने आप में एक इंस्पिरेशन और इंस्टिट्यूशन का सोर्स भी कहा.