दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनेंगी मां?, न्यू ईयर पर एक्ट्रेस ने दी 'खास' झलक, फैंस का दिल खुश - ILEANA DCRUZ PREGNANCY

इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी न्यू ईयर पोस्ट में कुछ ऐसा दिखाया जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.

Ileana D'Cruz
इलियाना डिक्रूज (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 2, 2025, 12:27 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा दे दी है. 1 जनवरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 2024 के खूबसूरत मूमेंट्स को दिखाया. जिनमें एक झलक ऐसी थी जिसने फैंस का ध्यान खींचा. दरअसल यह झलक प्रेग्नेंसी टेस्ट की थी जिसे देखकर सब चौंक गए.

दूसरी बार मां बनेंगी इलियाना

वीडियो में जब अक्टूबर आया, इलियाना कैमरे के सामने प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'प्यार, शांति, दयालुता, यहां उम्मीद है कि 2025 में यह और बहुत कुछ होगा'. हालांकि उन्होंने ऑफिशियली अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट नहीं किया. लेकिन फैंस यही सोच रहे हैं कि क्या वे दोबारा मां बनने वाली हैं. फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि वे कमेंट सेक्शन में ही इलियाना से पूछ रहे हैं कि क्या वे सच में मां बनने वाली हैं. एक ने कमेंट करके पूछा, 'क्या आप फिर से प्रेग्नेंट हैं?'. एक ने लिखा, 'रुको...अक्टूबर...फिर से बधाई'. एक ने कमेंट किया, 'सेकेंड बेबी आने वाला है या हमें कोई गलतफहमी हुई है'.

पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं इलियाना

हालांकि इलियाना और उनके हसबैंड माइकल डोलन की तरफ से दूसरे बेबी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आाय है. लेकिन अगर यह सच है तो इलियाना और माइकल 2025 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे. इलियाना अक्सर कोआ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं.

इलियाना ने माइकल से शादी की और अगस्त 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने Koa रखा. वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना पिछली बार दो और दो प्यार में नजर आई थीं इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, प्रतीक गांधी और राममूर्ति लीड रोल में थे. जल्द ही एक्ट्रेस विहान समत के साथ अपकमिंग टीवी सीरीज में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details