हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' 22 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. शुरुआती रुझान के मुताबिक, फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सबसे खराब शुरुआत हुई है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ओपनिंग डे पर 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. अभिषेक बच्चन स्टारर ने रिलीज के पहले दिन केवल 25 लाख रुपये ही कमा पाई. इस तरह यह फिल्म अभिषेक बच्चन के करियर की दूसर सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. हालांकि, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए, आने वाले दिनों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बढ़ने की उम्मीद है.
अभिषेक बच्चन की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म के लिस्ट में ढाई अक्षर प्रेम, जो सितंबर 2000 में रिलीज हुई थी, का नाम शामिल है. इस फिल्म में अभिषेक के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना, जो आज के समय में उनकी पत्नी है, ऐश्वर्या राय भी थी. इस फिल्म को राज कुंवर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान खान कैमियो की भूमिका निभाते नजर आए थे.