हैदराबाद :फिल्म फाइटर के सक्सेस के बाद ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं. 'वॉर' की सक्सेस के बाद अब फिल्म के दूसरे भाग को और भी ज्यादा हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म बनाया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म में ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR स्टार और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को फिल्म में लाया है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है और दोनों स्टार की सेट से धांसू तस्वीरें सामने आई थी. अब वॉर 2 के सेट से एक और जबरदस्त तस्वीर सामने आई है.
दरअसल, इस तस्वीर को फ्रांस के महावाणिज्यदूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है. जीन-मार्क ने ऋतिक रोशन के बड़े फैन हैं और वो एक्टर से मिलने मुंबई में लगे सेट पर गए और यहां उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराई. ऋतिक रोशन संग तस्वीर शेयर कर जीन-मार्क ने लिखा है, मैं ऋतिक रोशन का बड़ा फैन हूं, यह दूसरी बार है जब मैं एक फर्स्टहैंड, डेडिकेशन और टैलेंट से मिला हूं, इससे पहले मैं उनसे मिलने विक्रम वेधा के सेट पर गया था, मैं उनकी मेहमान नवाजी का धन्यवाद करता हूं और उनके इस प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं देता हूं.