दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' पर आर्ट वर्क चोरी का आरोप, इस हॉलीवुड आर्टिस्ट ने फोटो के साथ दिया सबूत - Kalki 2898 AD Plagiarism - KALKI 2898 AD PLAGIARISM

Kalki 2898 AD Plagiarism : प्रभास की कल्कि 2898 एडी पर आर्ट वर्क चुराने का आरोप लगा है और इस हॉलीवुड आर्टिस्ट ने 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ अपना पक्का सबूत पेश किया है.

Kalki 2898 AD
'कल्कि 2898 एडी' (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 1:42 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी अपनी रिलीज से पहले विवादों में फंसती नजर आ रही है. फिल्म आगामी 27 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है और इस बीच फिल्म कल्कि 2898 एडी पर चोरी का आरोप लगा है. एक हॉलीवुड फिल्मों में शानदार आर्ट वर्क के लिए मशहूर संग चोई ने कल्कि 2898 एडी के मेकर्स पर उनके आर्ट वर्क को बिना अनुमति के कॉपी करने का आरोप लगाया है.

संग चोई ने कई हॉलीवुड फिल्मों में अपना शानदार आर्ट वर्क दिखाया है, जिसमें हालिया हॉलीवुड रिलीज फिल्म ड्यून और मैड मैक्स: फ्यूरी रोड शामिल हैं. संग चोई ने इन फिल्मों में जो काम किया है, वो उन्हें कल्कि 2898 एडी में देखने को मिल रहा है और ऐसे में संग चोई ने कल्कि 2898 एडी के मेकर्स पर प्लेगरिज्म का आरोप मढ़ा है.

बता दें, जब फिल्म कल्कि का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसकी तुलना फिल्म ड्यून से भी की गई थी. संग चोई सुपरहोरी फिल्म मेकर्स मार्वल स्टूडियो, डिज्नी और वॉर्नर ब्रॉस के लिए काम करते हैं. वहीं, फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आने का बाद जब संग चोई ने इसे देखा तो वह चौंक गए और कल्कि 2898 एडी के मेकर्स पर उनका आर्ट वर्क चुराने का आरोप लगा दिया.

इस बाबत संग चोई ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में संग चोई ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो दिखने में एक जैसी है. पहली तस्वीर संग चोई के आर्ट वर्क की है, जो उन्होंने 10 साल पहले बनाया था. इस पोस्ट को शेयर कर संग चोई ने लिखा है, बिना अनुमति के मेरे आर्ट वर्क का कॉपी किया ये गलत है, मैं कभी-कभी इस बेकार माहौल में आर्ट करने पर भी सवाल उठाता रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details