मुंबई : टीवी की दुनिया की स्टार एक्ट्रेस हिना खान ने आज 28 जून को अपने फैंस को दिल दहला देने वाली खबर दी है. हिना ने आज 28 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर बड़ी शॉकिंग न्यूज दी है. हिना खान को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. हिना खान ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. अब हिना खान की इस शॉकिंग खबर से उनके फैंस के बीच चिंता का माहौल बन गया है और वहीं, कई टीवी सेलेब्स भी हिना खान को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. हिना खान के लिए उनके फैंस प्रार्थना कर रहे हैं और सेलेब्स भी हिना का हौंसला बांध रहे हैं.
मुझे कैंसर हो गया है- हिना खान
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'हैलो दोस्तों, हालिया अफवाहों को देखते हुए, मैं कुछ शेयर करना चाहती हूं, मेरे उन सभी फैंस के लिए, जो मुझे खूब प्यार देते हैं और मेरी परवाह करते हैं, मुझे थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है'.
इसके बाद हिना खान लिखती हैं, 'इसके चैलेंजिंग इलाज के बावजूद, मैं अपने सभी फैंस को विश्वास दिलाती हूं कि मैं अच्छा कर रही हूं, मैं मजबूत हूं, निश्चयी हूं, मेरा इलाज पहले ही शुरू हो गया है, और मैं हर संभव मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हूं'.
मेरे लिए दुआ करो- हिना खान
हिना खान ने आगे लिखा है, मैं चाहती हूं कि आप मेरी निजता के अधिकार का सम्मान करें, मैं आपके प्यार का सम्मान करती हूं, मैं आपके एक्सपीरियंस और सुझावों के इंतजार हूं और मैं उन्हें डॉक्टर की सलाह से फॉलो भी करूंगी, मैं अपने परिवार के साथ और अपने संग संबंधियों के साथ, फोकस करूंगी, मजबूत और पॉजिटिव रहूंगी, मैं इस चैलेंज से ठीक होकर आऊंगी, कृप्या अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना और मेरे लिए प्रार्थना करना'.
फैंस और सेलेब्स हुए चिंतित