दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस के पोस्ट पर टूटा सेलेब्स और फैंस का दिल, बोले- हम तुम्हारे साथ हैं - Hina Khan Breast Cancer - HINA KHAN BREAST CANCER

Hina Khan Breast Cancer : टीवी की हसीना हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी है. हिना खान की खबर सुन उनके फैंस और सेलेब्स चिंता में आ गए हैं.

Hina Khan
हिना खान (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 12:23 PM IST

मुंबई : टीवी की दुनिया की स्टार एक्ट्रेस हिना खान ने आज 28 जून को अपने फैंस को दिल दहला देने वाली खबर दी है. हिना ने आज 28 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर बड़ी शॉकिंग न्यूज दी है. हिना खान को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. हिना खान ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. अब हिना खान की इस शॉकिंग खबर से उनके फैंस के बीच चिंता का माहौल बन गया है और वहीं, कई टीवी सेलेब्स भी हिना खान को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. हिना खान के लिए उनके फैंस प्रार्थना कर रहे हैं और सेलेब्स भी हिना का हौंसला बांध रहे हैं.

मुझे कैंसर हो गया है- हिना खान

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'हैलो दोस्तों, हालिया अफवाहों को देखते हुए, मैं कुछ शेयर करना चाहती हूं, मेरे उन सभी फैंस के लिए, जो मुझे खूब प्यार देते हैं और मेरी परवाह करते हैं, मुझे थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है'.

इसके बाद हिना खान लिखती हैं, 'इसके चैलेंजिंग इलाज के बावजूद, मैं अपने सभी फैंस को विश्वास दिलाती हूं कि मैं अच्छा कर रही हूं, मैं मजबूत हूं, निश्चयी हूं, मेरा इलाज पहले ही शुरू हो गया है, और मैं हर संभव मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हूं'.

मेरे लिए दुआ करो- हिना खान

हिना खान ने आगे लिखा है, मैं चाहती हूं कि आप मेरी निजता के अधिकार का सम्मान करें, मैं आपके प्यार का सम्मान करती हूं, मैं आपके एक्सपीरियंस और सुझावों के इंतजार हूं और मैं उन्हें डॉक्टर की सलाह से फॉलो भी करूंगी, मैं अपने परिवार के साथ और अपने संग संबंधियों के साथ, फोकस करूंगी, मजबूत और पॉजिटिव रहूंगी, मैं इस चैलेंज से ठीक होकर आऊंगी, कृप्या अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना और मेरे लिए प्रार्थना करना'.

फैंस और सेलेब्स हुए चिंतित

अब हिना खान के इस कैंसर वाले पोस्ट पर हाहाकार मच गया है. हिना खान के फैंस एक्ट्रेस की हिम्मत बांध रहे हैं और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए बोल रहे हैं. वहीं, इसमें कई टीवी सेलेब्स ने भी हिना खान का हौंसला बांधा है, जिसमें रश्मि देसाई, अंकिता लोखंडे, गौहर खान, हैली शाह, एक्टर जय भानूशाली समेत कई टीवी सेलेब्स ने हिना खान के पोस्ट पर चिंता जाहिर कर उन्हें मजबूत रहने की उम्मीद दी है.

ये भी पढे़ं :

फ्लोरल मिनी ड्रेस में हिना खान ने दिखाई खूबसूरत झलक, फैंस बोले- चमक रही हो...


फेमस 'हीरोइन' ने बताया किस उम्र से स्किन की केयर ज्यादा करनी चाहिए - skin care tips


रमजान के बीच हिना खान ने मक्का में किया उमराह, शेयर की नमाज अदा की तस्वीरें - Hina Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details