दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'नॉर्थ का Swag और साउथ का Grace', 'परम सुंदरी' ला रहे 'स्त्री 2' के मेकर्स, इस एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा - PARAM SUNDARI ANNOUNCE

'स्त्री 2' के मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर के साथ नई फिल्म अनाउंस की है.

Param Sundari
परम सुंदरी (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 24, 2024, 3:05 PM IST

मुंबई:मुंबई: स्त्री 2 के मेकर्स ने हाल ही में एक नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के मोशन पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म साउथ इंडिया के केरल में बेस्ड होगी. इस फ्रेश जोड़ी के साथ मैडोक फिल्म्स बड़े पर्दे पर फिर से धमाका करने वाला है.

इस दिन रिलीज होगी 'परम सुंदरी'

मैडोक फिल्म्स ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'नॉर्थ का स्वैग, साउथ का ग्रेस, दो दुनिया आपस में टकराती हैं और चमक जाती हैं. दिनेश विजान तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी परम सुंदरी प्रस्तुत करते हैं, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है'. जाह्नवी कपूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पेश है जाह्नवी कपूर साउथ की सुंदरी के रूप में आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है'. वहीं सिद्धार्थ का अलग से पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पेश है सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ का मुंडा परम, अपने चार्म से आप सभी का दिल जीतने के लिए तैयार है'. मैडोक फिल्म्स के इस अनाउंसमेंट से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.

क्या होगी कहानी

रिपोर्ट के अनुसार केरल के बैकवाटर पर आधारित, परम सुंदरी एक खूबसूरत लव स्टोरी होने का दावा करती है. जहां दो अलग-अलग बैकग्राउंड से दो लोग प्यार में पड़ जाते हैं. मेकर्स के मुताबिक ये फिल्म हंसी, प्यार और इमोशन की रोलर कोस्टर राइड होगी. फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, 'प्यार की एक दिल छू लेने वाली कहानी, जहां दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारियां उड़ती हैं'.

मैडॉक फिल्म्स ने 2024 में कई अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. इनमें ब्लॉकबस्टर साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शामिल है, जिसमें कृति सनोन ने सिफ्रा (सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) की भूमिका निभाई थी, जिसे रोबोटिक्स इंजीनियर आर्यन (शाहिद कपूर) से प्यार हो जाता है. स्टूडियो की अन्य सफल रिलीज में हॉरर-कॉमेडी मुंज्या, स्त्री की सीक्वल स्त्री 2, थ्रिलर सेक्टर 36 शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details