दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : 7 महीनों में 700 मजदूरों ने तैयार किया 'हीरामंडी' का महलनुमा सेट, 3 एकड़ में फैला अबतक का सबसे बड़ा - Heeramandi set

Heeramandi Set : संजय लीला भंसाली के करियर का सबसे बड़ा फिल्म सेट हीरामंडी में बना है, जो 3 एकड़ में फैला हुआ है. जानिए क्या-क्या है इस सेट में खास.

Heeramandi Set
Heeramandi Set

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 2:00 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में भव्य सेट के लिए जाने जाते हैं. फिल्म देवदास से यह सिलसिला शुरु हुआ और जो पिछली बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में देखने को मिला. अब डारयेक्टर अपनी अगली फिल्म 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' से चर्चा में हैं. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि डायरेक्टर ने एक बार फिर अपनी वहीं शानदार सेट के अनुभव को और भी बेहतरीन अंदाज में दोहराया है. हीरामंडी के रिलीज होने से पहले जानते हैं इस फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने कितनी मेहनत की है.

हीरामंडी' का सेट

एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने फिल्म के सेट के सवाल पर खुलकर बात की है. डायरेक्टर ने बताया कि उनके फिल्म का करियर में अब तक का सबसे बड़ा सेट हीरामंडी का है, जो 3 एकड़ में बना है. इस सेट को बनाने में 700 मजदूरों को 7 महीने लगे हैं, जोकि 60 हजार से ज्यादा लकड़ी तख्तों से बनाया है.

हीरामंडी' का सेट
हीरामंडी' का सेट

कैसा है हीरामंडी का सेट?

आपने अगर इस फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें. इस महलनूमा सेट में कमरे, सफेद मस्जिद, विशाल प्रांगण, डांस कोरिडोर, पानी के फव्वारे, राजा-महाराजा के टाइम के दिखने के वाले रूम्स, सड़के, दुकानें और छोटे-छोटे वैश्यालय और इसमें एक हम्माम का रूम भी शामिल है, जो सेट भव्य बनाता है.

हीरामंडी' का सेट
हीरामंडी' का सेट
हीरामंडी' का सेट

डायरेक्टर की नाक के नीचे बना सेट

डायरेक्टर ने बताया है कि इस सेट में मुगल पेंटिंग, ग्रैफिटो, विंडो पर सिल्वर वर्क, फ्लोर पर मीनाकारी नक्काशी, बारीर नक्काशीदार लकड़ी के दरवाजे ये सब डायरेक्टर की देख-रेख में बनाए गए हैं.

हीरामंडी' का सेट

18 साल लगे हीरामंडी बनाने में

इस इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया है. डायरेक्टर ने बताया है कि हीरामंडी उनके दिमाग में 18 सालों से चल रही है और अब जाकर उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हुआ है.

हीरामंडी की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह ब्रिटिश काल में भारत के लाहौर में तवायफों के बैक ड्रॉप पर बेस्ड फिल्म है, जो आजादी के लिए भी अंग्रेजों से लोहा लेती दिखी हैं. स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शेखर सुमन, अधय्यन सुमन, फरदीन खान, शर्मिन सहगल, मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी और संजीदा शेख लीड रोल में हैं. फिल्म 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

Heeramandi Trailer: 'मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली...' प्यार, पावर और आजादी की दासतां बयां करती SLB की 'हीरामंडी' - Heeramandi Trailer


ऑफ व्हाइट कुर्ता, कानों में झुमका..., 53 की उम्र में बला की खूबसूरत लगीं 'हीरामंडी' की मनीषा कोइराला - Manisha Koirala Heeramandi


ABOUT THE AUTHOR

...view details