मुंबई:बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में शुमार हैं. लेकिन यह सफलता उन्हें रातों रात नहीं मिली, उन्हें भी लाइफ में कई रिजेक्शन झेलने पड़े. अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए मनोज बताते हैं कि उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भी रिजेक्शन झेलना पड़ा था. कम ही लोग जानते हैं कि जिस कलाकार को आप आज जानते हैं उसे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से एक बार नहीं बल्कि तीन बार रिजेक्ट किया गया था. हालांकि, उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और कड़ी मेहनत करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
NSD से तीन बार रिजेक्ट हुए मनोज
मनोज बाजपेयी ने अपने शुरूआती संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताया कि, 'जिस दिन मैं दिल्ली पहुंचा, दूसरे दिन से ही मुझे एक स्ट्रीट थिएटर ग्रुप ने ले लिया. उसके बाद, मैं इस आशा के साथ लगातार थिएटर करता रहा कि जैसे ही मैं अपना ग्रेजुएशन पूरा करूंगा में एनएसडी के लिए तैयारी करुंगा और मुझे विश्वास था कि मैं सफल हो जाऊंगा. मैंने तीन साल तक बहुत मेहनत की. मैंने लगभग 420 नुक्कड़ नाटक, 3-4 प्रोसेनियम थिएटर किये. यह सब करने के बाद, मैं परीक्षा के लिए गया और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया.